आजमगढ़: गुरुवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश से पूरा जिला सराबोर हो गया. गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही. ऐसे में जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ा.
मानसून के पहले जिले में 4 जून की रात 10:30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी जो 5 जून को भी जारी रही. ऐसे में जहां लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली तो वहीं घर से बाहर निकलने वाले लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. उधर, बारिश आम की फसल लिए भी काफी लाभकारी मानी जा रही है. आम उत्पादकों का कहना है कि इस बारिश की आम में मिठास बढ़ जाएगी और आम पकने भी शुरू हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 44 नए केस आए सामने, आंकड़ा 9281 के पार