आजमगढ़: जनपद के जहानागंज के रहने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई थी. वह करोना पॉजिटिव निकला है. इसकी पुष्टि डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद की थी. इस व्यक्ति का दाह संस्कार भी कर दिया गया है.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 13 मई को ट्रक से आजमगढ़ आए दो व्यक्ति, जिनको आजमगढ़ से लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया था. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान 1 दिन पूर्व मौत हो चुकी थी. उस व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई और रिपोर्ट आने के बाद उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: लॉकडाउन में युवा चित्रकार भूपेन्द्र अस्थाना दे रहे सपनों को उड़ान
हालांकि उसकी मौत शुक्रवार दोपहर को ही हो चुकी थी. रिपोर्ट आने के बाद आजमगढ़ के राजघाट पर प्रोटोकॉल के तहत मृतक का दाह संस्कार किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के द्वारा मृतक का दाह संस्कार पीपीई किट पहनाकर कराया गया.
बता दें कि आजमगढ़ में 13 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिसमें से 8 लोग ठीक होकर अपने घर को चले गए हैं, जबकि 4 लोगों का इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इस तरह से जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या चार है.