आजमगढ़: जिले के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के विरुद्ध सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. सिधारी थाने में डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है. इस बात की पुष्टि आजमगढ़ के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने की है.
ईटीवी भारत को डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपने आवास पर राशन वितरण को लेकर लोगों को इकट्ठा किया था और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया था. जो नियम के विरुद्ध है.
ऐसे में जिला प्रशासन ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव को एक लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे में जवाब भी मांगा था. इसी मामले को लेकर सिधारी थाने में उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत हो गया है. डीएम का कहना है कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद, आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने इससे पहले 18 मार्च को कोरोना को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कोरोना को एक छलावा बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की साजिश भी बताया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने रमाकांत यादव के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया था. एक बार फिर से राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के आरोप में मुकदमा दोबारा पंजीकृत किया गया.