आजमगढ़: दिल्ली से आजमगढ़ आये मरीज के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया है. जिला अधिकारी का कहना है कि उस व्यक्ति ने जानबूझकर तथ्यों को छुपाया और जिला प्रशासन को पूरी तरीके से गुमराह किया. ये मरीज दिल्ली से प्राइवेट गाड़ी बुक कर आज़मगढ़ पहुंचा था.
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस तरह से दिल्ली में जांच कराने के बाद बिना किसी सूचना के पूरे परिवार सहित कोरोना वायरस पीड़ित आजमगढ़ आया है. ऐसे में उसके साथ-साथ पूरे परिवार के संक्रमित होने का खतरा है. साथ ही उसने जिस तरह से बिना सूचना दिए प्रशासन को गुमराह किया उसे आधार बनाते हुए इस व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी ने की ग्रामीणों की सराहना
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने जिस तरह से प्रशासन को सूचना दी वो निश्चित रूप से सराहनीय हैं.
दुकानों को खोलने के लिए नया रोस्टर जारी
इसके अतिरिक्त आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने जनपद की दुकानों को रोस्टर के अनुसार खोलने का निर्देश दिया है. नये रोस्टर के हिसाब से मिठाई की दुकान, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स नहीं खोलने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही ड्राई क्लीनर की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोलने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सर्राफा, बर्तन, जूतों की दुकानों को सोमवार बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है इसके साथ ही सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.