आजमगढ़: जिले में मंगलवार को सुबह से ही चल रही तेज हवाओं और बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. जहां एक तरफ किसान कोरोना से अपने बचाव की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिस तरह से सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, उससे आम और गेहूं की फसल को भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.
जिले में सुबह से ही हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल को हुआ है. कोरोना के संक्रमण के कारण बड़ी संख्या में किसानों की गेहूं की फसल अभी नहीं कट पाई थी.
वहीं बारिश की वजह से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना और उसके बाद बारिश हो रही है, इससे हमें खाने के लिए भी कमी पड़ जाएगी.
बता दें कि आजमगढ़ में मंगलवार सुबह 3 बजे से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. दोपहर में कुछ देर के लिए धूप जरूर निकली थी, लेकिन शाम होते ही एक बार फिर से तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इससे किसानों के ऊपर दोहरी मार पड़ती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2794