ETV Bharat / state

राकेश टिकैत ने सरकार के खिलाफ भरा दम, कहा- किसान नहीं होंगे तैयार कैसे लेगी जमीन

आजमगढ़ में आयोजित किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे. महापंचायत में राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि किसानों को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को भी आवाहन किया कि उन्हें किसानों के साथ लगातार खड़ा रहना चाहिए.

Etv Bharat
किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 3:15 PM IST

आजमगढ़: जिले के मंदुरी स्थित हवाई पट्टी के विस्तारीकरण को लेकर सरकार की तरफ से चल रहे किसानों की जमीन के अधिग्रहण के प्रस्ताव के विरोध में किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को जमुआ गांव किसान पंचायत में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसान अपनी जमीन नहीं बेचना चाहते हैं, तो कोई उनकी जमीन जबरदस्ती नहीं ले पाएगा. इसके लिए ग्रामीणों को एकजुटता दिखानी होगी. सरकारी एक एक कर कमजोर कड़ी को तोड़ने का प्रयास करेगी, लेकिन अगर सभी लामबंद रहेंगे तो सरकार कुछ नहीं कर पाएगी. यह आंदोलन तभी खड़ा हो पाएगा, जब लोग अपनी जमीन का अधिग्रहण नहीं कराएंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में टाटा फैक्ट्री और राजस्थान के जालौर में अदाणी के रिफाइनरी प्लांट का दाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि विरोध के चलते लौटना पड़ा. राकेश टिकैत ने कहा कि आजमगढ़ में मंदुरी में जो वर्तमान हवाई पट्टी है उसी से काम चलाना चाहिए. जबरदस्ती विस्तारीकरण के नाम पर किसानों की हरी-भरी खेती वाली जमीनों को नहीं लेना चाहिए, किसान कहां जाएंगे.

राकेश टिकैत ने कहा कि ग्रामीणों को मुआवजे के लालच के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. क्योंकि, अगर ऐसा होगा तो फिर आंदोलन नहीं खड़ा हो पाएगा. खुद के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि वह आंदोलन में तभी साथ देंगे, जब कोई किसान एक भी जमीन ना बेचे. इसके बाद देखते हैं की सरकार कैसे जमीन लेती है. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को भी आवाहन किया कि उन्हें किसानों के साथ लगातार खड़ा रहना चाहिए. बता दें कि एक दिन पहले ही इस किसान पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर व पूनम पंडित भी आई थी. उन्होंने भी अधिग्रहण के प्रस्ताव के खिलाफ मोर्चा खोला था.

fhghhm
fgjmghm

किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों की लड़ाई लड़ी जाएगी. जिले में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में मंदुरी के जमुआ में विगत 28 दिनों से महिलाओं और किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों और महिलाओं का कहना है कि हम अपनी जान दे देंगे पर जमीन नहीं. इस धरना प्रदर्शन के पक्ष में दो दिन पूर्व हरियाणा और उत्तराखंड के किसान नेता शामिल हुए थे. किसान नेताओं ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी भी दी थी. एक दिन पहले जनांदोलन की नेता मेघा पाटेकर ने भी किसानों के पक्ष में समर्थन करते हुए प्रदेश और केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जनतंत्र को कुचलने का काम कर रही है.

etv bharat
किसान नेता राकेश टिकैत

किसानों और धरना दे रही महिलाओं के समर्थन में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि मंदुरी एयरपोर्ट के नाम पर सर्वे की जानकारी काफी दिन से मिल रही है. जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण का मसौदा तैयार कर रहा है पर किसानों की जमीन जबरदस्ती नहीं जाएगी. किसान नेता का कहना है कि यदि यहां पर एयरपोर्ट बनता है, तो यहां के किसान कहां जाएंगे. विपक्ष के लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जहां भी अधिग्रहण करेंगे यदि किसान नहीं चाह रहे है तो हम लोग साथ हैं. इसके लिए आंदोलन तो करना होगा. किसान नेता का कहना है कि आंदोलन को धार स्थानीय लोग देंगे हम तो साथ देंगे. किसान अपनी जमीन न बेचे यह तय कर ले.

इसे भी पढ़े-किसान नेता राकेश टिकैत ने वाराणसी में किया विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन

आजमगढ़: जिले के मंदुरी स्थित हवाई पट्टी के विस्तारीकरण को लेकर सरकार की तरफ से चल रहे किसानों की जमीन के अधिग्रहण के प्रस्ताव के विरोध में किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को जमुआ गांव किसान पंचायत में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसान अपनी जमीन नहीं बेचना चाहते हैं, तो कोई उनकी जमीन जबरदस्ती नहीं ले पाएगा. इसके लिए ग्रामीणों को एकजुटता दिखानी होगी. सरकारी एक एक कर कमजोर कड़ी को तोड़ने का प्रयास करेगी, लेकिन अगर सभी लामबंद रहेंगे तो सरकार कुछ नहीं कर पाएगी. यह आंदोलन तभी खड़ा हो पाएगा, जब लोग अपनी जमीन का अधिग्रहण नहीं कराएंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में टाटा फैक्ट्री और राजस्थान के जालौर में अदाणी के रिफाइनरी प्लांट का दाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि विरोध के चलते लौटना पड़ा. राकेश टिकैत ने कहा कि आजमगढ़ में मंदुरी में जो वर्तमान हवाई पट्टी है उसी से काम चलाना चाहिए. जबरदस्ती विस्तारीकरण के नाम पर किसानों की हरी-भरी खेती वाली जमीनों को नहीं लेना चाहिए, किसान कहां जाएंगे.

राकेश टिकैत ने कहा कि ग्रामीणों को मुआवजे के लालच के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. क्योंकि, अगर ऐसा होगा तो फिर आंदोलन नहीं खड़ा हो पाएगा. खुद के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि वह आंदोलन में तभी साथ देंगे, जब कोई किसान एक भी जमीन ना बेचे. इसके बाद देखते हैं की सरकार कैसे जमीन लेती है. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को भी आवाहन किया कि उन्हें किसानों के साथ लगातार खड़ा रहना चाहिए. बता दें कि एक दिन पहले ही इस किसान पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर व पूनम पंडित भी आई थी. उन्होंने भी अधिग्रहण के प्रस्ताव के खिलाफ मोर्चा खोला था.

fhghhm
fgjmghm

किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों की लड़ाई लड़ी जाएगी. जिले में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में मंदुरी के जमुआ में विगत 28 दिनों से महिलाओं और किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों और महिलाओं का कहना है कि हम अपनी जान दे देंगे पर जमीन नहीं. इस धरना प्रदर्शन के पक्ष में दो दिन पूर्व हरियाणा और उत्तराखंड के किसान नेता शामिल हुए थे. किसान नेताओं ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी भी दी थी. एक दिन पहले जनांदोलन की नेता मेघा पाटेकर ने भी किसानों के पक्ष में समर्थन करते हुए प्रदेश और केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जनतंत्र को कुचलने का काम कर रही है.

etv bharat
किसान नेता राकेश टिकैत

किसानों और धरना दे रही महिलाओं के समर्थन में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि मंदुरी एयरपोर्ट के नाम पर सर्वे की जानकारी काफी दिन से मिल रही है. जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण का मसौदा तैयार कर रहा है पर किसानों की जमीन जबरदस्ती नहीं जाएगी. किसान नेता का कहना है कि यदि यहां पर एयरपोर्ट बनता है, तो यहां के किसान कहां जाएंगे. विपक्ष के लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जहां भी अधिग्रहण करेंगे यदि किसान नहीं चाह रहे है तो हम लोग साथ हैं. इसके लिए आंदोलन तो करना होगा. किसान नेता का कहना है कि आंदोलन को धार स्थानीय लोग देंगे हम तो साथ देंगे. किसान अपनी जमीन न बेचे यह तय कर ले.

इसे भी पढ़े-किसान नेता राकेश टिकैत ने वाराणसी में किया विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.