ETV Bharat / state

आजमगढ़ पुलिस और गैंगरेप के आरोपियों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

आजमगढ़ में पुलिस और गैंगरेप के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें गैंगरेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस और गैंगरेप के आरोपियों के बीच मुठभेड़
पुलिस और गैंगरेप के आरोपियों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 2:31 PM IST

आजमगढ़: जिले के बरदह थाने की पुलिस ने छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, फरार चल रहे दो अरोपियों को भी रविवार सुबह पकड़ लिया गया. मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस और बाइक भी बरामद की है.

बरदह थाना क्षेत्र की कक्षा नौ की छात्रा घर से दूध लेने के लिए निकली थी. दूध लेने के बाद वह घर लौट रही थी कि रास्ते में तीन युवकों ने उसे पोखरे के पास रोक लिया. तीनों छात्रा को अगवाकर कुछ दूर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के बाद परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की टीमें युवकों की तलाश में जुटी थी कि शनिवार देर रात हजारेमल की तरफ बाइक सवार युवक को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के बाए पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.

जानकारी देते एसपी.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के सख्त तेवर, लेवाना अग्निकांड में 19 अधिकारियों पर कार्रवाई, 15 निलंबित

घायल की पहचान गैंगेरेप के आरोपी विकास गिरी निवासी दरियापुर बसही के रूप में हुई. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया. वहीं, पुलिस की दूसरी टीम ने गैंगरेप की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों नितेश गौड और अजय गौड निवासी दरियापुर बसही को रविवार सुबह गिरफतार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी विकास गिरी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद देर रात गिरफतार किया. वहीं, फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही विवेचना कर आरोपियों को न्यायलय से सजा के लिए पुलिस मजबूत पैरवी करेगी.

आजमगढ़: जिले के बरदह थाने की पुलिस ने छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, फरार चल रहे दो अरोपियों को भी रविवार सुबह पकड़ लिया गया. मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस और बाइक भी बरामद की है.

बरदह थाना क्षेत्र की कक्षा नौ की छात्रा घर से दूध लेने के लिए निकली थी. दूध लेने के बाद वह घर लौट रही थी कि रास्ते में तीन युवकों ने उसे पोखरे के पास रोक लिया. तीनों छात्रा को अगवाकर कुछ दूर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के बाद परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की टीमें युवकों की तलाश में जुटी थी कि शनिवार देर रात हजारेमल की तरफ बाइक सवार युवक को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के बाए पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.

जानकारी देते एसपी.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के सख्त तेवर, लेवाना अग्निकांड में 19 अधिकारियों पर कार्रवाई, 15 निलंबित

घायल की पहचान गैंगेरेप के आरोपी विकास गिरी निवासी दरियापुर बसही के रूप में हुई. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया. वहीं, पुलिस की दूसरी टीम ने गैंगरेप की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों नितेश गौड और अजय गौड निवासी दरियापुर बसही को रविवार सुबह गिरफतार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी विकास गिरी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद देर रात गिरफतार किया. वहीं, फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही विवेचना कर आरोपियों को न्यायलय से सजा के लिए पुलिस मजबूत पैरवी करेगी.

Last Updated : Sep 11, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.