आजमगढ़: जनपद के जिला अस्पताल से पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. दरअसल दुष्कर्म पीड़िता अपना ईलाज और मेडिकल करवाने के लिए जिला अस्पताल गई हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसके साथ अनदेखी करते हुए बिना मेडिकल किए ही उसे वहां से भगा दिया.
डॉक्टर ने पीड़िता को बिना मेडिकल किए ही लौटाया
- मंगलवार को जिला अस्पताल में रेप पीड़िता के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अमिता अग्रवाल के संज्ञान में आया.
- सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में डॉ. असलम और पीड़िता को लेकर आए सिपाही से नोकझोंक हो गई.
- इस बात की जानकारी होते ही फार्मासिस्ट के साथ इलाज के लिए सारी व्यवस्था करवा दी गई.
- सीएमएस ने कहा कि पीड़िता के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर डॉक्टर से पूछताछ की जाएगी.
सीएमएस डॉक्टरों को सामान व सारी व्यवस्था उपलब्ध करवा सकता है, किसी का व्यवहार नहीं बदल सकता. इसके बारे में डॉक्टर असलम से पूछताछ की जाएगी.
-डॉ. अमिता अग्रवाल, सीएमएस, महिला अस्पताल