ETV Bharat / state

आजमगढ़: जिलाधिकारी ने लेखपालों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ - कोरोना वायरस

यूपी के आजमगढ़ में डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि लेखपाल ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद करें. इस तरह जरूरतमंदों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

आजमगढ़ समाचार.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह.
author img

By

Published : May 3, 2020, 1:35 PM IST

आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के सभी लेखपालों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें निर्देश दिया है. उन्होंने लेखपालों से कहा कि इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सहायता करें.

डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस आपदा के समय में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और जरूरतमंद लोगों के बीच में लेखपाल एक सेतू के रूप में काम करें. जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करने के साथ-साथ मनरेगा से जोड़कर भी कार्य उपलब्ध कराएं. साथ ही श्रम विभाग में श्रमिकों का पंजीकृत कराना, राशन कार्ड बनवाना और बिहारी मजदूरों को 1000 रुपये उपलब्ध कराने का प्रबंध करें, जनपद में राशन वितरण की दुकानों पर कोई गड़बड़ी न हो.

4 मरीज अस्पताल में भर्ती

जिलाधिकारी ने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक 1186 सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें से 998 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में 990 नेगेटिव, जबकि आठ पॉजिटिव है. 8 पॉजिटिव मरीजों में से चार लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 4 लोगों का चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. अभी 188 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी हैं. वहीं मुबारकपुर इलाके को सील किया गया है.

आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के सभी लेखपालों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें निर्देश दिया है. उन्होंने लेखपालों से कहा कि इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सहायता करें.

डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस आपदा के समय में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और जरूरतमंद लोगों के बीच में लेखपाल एक सेतू के रूप में काम करें. जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करने के साथ-साथ मनरेगा से जोड़कर भी कार्य उपलब्ध कराएं. साथ ही श्रम विभाग में श्रमिकों का पंजीकृत कराना, राशन कार्ड बनवाना और बिहारी मजदूरों को 1000 रुपये उपलब्ध कराने का प्रबंध करें, जनपद में राशन वितरण की दुकानों पर कोई गड़बड़ी न हो.

4 मरीज अस्पताल में भर्ती

जिलाधिकारी ने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक 1186 सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें से 998 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में 990 नेगेटिव, जबकि आठ पॉजिटिव है. 8 पॉजिटिव मरीजों में से चार लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 4 लोगों का चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. अभी 188 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी हैं. वहीं मुबारकपुर इलाके को सील किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.