आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी से अभिभावकों और बच्चों को अप्रैल, मई और जून की फीस के लिए बाध्य न करने के लिए कहा है. नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को 30 अप्रैल तक यह छूट दी गई थी, लेकिन जिस तरह से कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. उसे देखते हुए सभी विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि वह अप्रैल, मई और जून की फीस के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन अन्य किसी भी तरह का शुल्क देने के लिए अभिभावकों और बच्चों को बाध्य न करें. डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं से भी इस तरह के दबाव की सूचना आती है, तो संबंधित स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही डीएम ने किताबों के दुकानदारों से किताबों की होम डिलीवरी करने का निर्देश दिए है. डीएम ने एक नंबर भी जारी किया है. जिस छात्र छात्रा को जो किताब चाहिए, उस नंबर पर कॉल कर संबंधित दुकानदार से अपनी किताब मंगवा सकते हैं.
जनपद में 7 कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने के बाद जिला प्रशासन जनपद में संक्रमण न फैले इस को लेकर खास सतर्कता बरत रहा है. ऐसे में लोगों से घरों से निकलने की अपील भी की जा रही है और साथ ही किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था करवा रहा है.