आजमगढ़ः कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए पूरे देशवासियों से पीएम मोदी ने सतर्क रहने की अपील की है. वहीं यूपी सरकार भी वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है.
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के 17 जनपदों को लॉक डाउन किया गया है. लॉकडाउन किए गए सभी जिलों में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की दुकानें बंद कर दी गई हैं. साथ ही लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.
लॉकडाउन का पाठ पढ़ाने जिलाधिकारी निकले सड़क पर
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए यूपी के 17 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. आजमगढ़ भी लॉकडाउन होने वाले जनपदों की सूची में शामिल है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद के प्रमुख चौराहों पर लोगों से दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए. साथ ही माइक लेकर लोगों को जागरुक भी किया.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़ः परिवहन निगम पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, हो रहा भारी नुकसान
जिलाधिकारी ने की अपील, लॉकडाउन के समय बच्चों के हुनर को निखारें
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद वासियों से एक सराहनीय अपील की है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को नसीहत देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार संवेदनशील है. सभी लोग अपने घरों में रहे और इन तीन दिनों के भीतर सभी अभिभावक अपने बच्चों को रचनात्मक, सृजनात्मक व कलात्मक शिक्षा दें, जिससे बच्चों का भविष्य और अधिक उज्जवल हो सके. जिलाअधिकारी का कहना है कि इस मौके का सभी अभिभावकों और बच्चों को सदुपयोग करना चाहिए.