आजमगढ़: जनपद के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि कोई भी संस्था बिना एडीएम फाइनेंस और एसडीएम के परमिशन के बिना राशन व लंच पैकेट नहीं बांटेगा. यदि इससे कोई भी व्यक्ति बीमार हुआ तो, ऐसी दशा में राशन व लंच पैकेट बांटने वालों को सीधा जेल भेजा जाएगा.
जिलाधिकारी ने दी चेतावनी
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विपदा की इस घड़ी में कई स्वयंसेवी संस्थाएं बार-बार मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहे हैं. ऐसी सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को अंतिम चेतावनी दी जा रही है. यदि एडीएम फाइनेंस व एसडीएम के बिना परमिशन के कोई भी व्यक्ति कुछ भी बांटता है तो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि स्वयंसेवी संस्था या कोई भी व्यक्ति मदद करना चाहता है तो, वह कंट्रोल रूम में एडीएम फाइनेंस के यहां फोन कर मदद कर सकता है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए जिन्हें भी खाने-पीने का संकट है, वह आपात स्थितियों में उनके कंट्रोल रूम नंबर पर फोन कर सकते हैं. ऐसे सभी लोगों को 10 घंटे के भीतर राशन मुहैया कराया जाएगा.