आजमगढ़: 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर आजमगढ़ लोकसभा सीट से भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि चाहे वह चुनाव हारें या जीतें, वह हमेशा आजमगढ़ की जनता के सुख-दुख में खड़े रहेंगे.
आज जब देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया तो यूपी के आजमगढ़ जिले में भी जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आजमगढ़ की जनता की परेशानियों में साथ खड़ा रहने का वादा करने वाले भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को भी अपना वादा याद आ गया और वह जनता की सेवा में लग गए हैं. निरहुआ ने रिक्शे वालों की मदद करने का बीड़ा उठाया है.
निरहुआ के प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि वे आजमगढ़ की जनता से किया अपना वादा निभा रहे हैं. निरहुआ जनपद के हर सुख-दुख की घड़ी में साथ निभाएंगे. संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन जिला प्रशासन को राशन देने के बाद और बड़ी संख्या में कई घरों में राशन बांटने के बाद आज 51 रिक्शा वालों को बुलाकर राशन बांट गया. संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि 'निरहुआ रिक्शावाला' निरहुआ की पहली फिल्म थी. यह फिल्म काफी सुपरहिट रही है.
संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस फिल्म को सबसे ज्यादा रिक्शे वाले देखते थे. इसी कारण निरहुआ ने रिक्शे वालों की मदद करने का फैसला लिया. इस बारे में रिक्शा चालक राम का कहना है कि निरहुआ की फिल्म हम लोग बहुत देखते हैं. जिस तरह आज संकट के समय निरहुआ की तरफ से खाने का सामान मिला है तो निश्चित रूप से इससे हम लोगों के घरों में दोनों समय का चूल्हा जल सकेगा.