ETV Bharat / state

दमोह पुलिस ने किया लूट और चोरी का खुलासा, यूपी से दो आरोपी गिरफ्तार - Shyam Nagar

दमोह पुलिस ने चोरी और लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से की गई है. सभी से पूछताछ जारी है.

गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:33 PM IST

दमोह: जिले में लूट और चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को यूपी से गिरफ्तार किया है, वहीं दो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार पुलिस ने की है. साथ ही इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए का सामान बरामद किया है, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है.

उत्तर प्रदेश के बनारस और आजमगढ़ से आरोपी गिरफ्तार

5 जुलाई 2021 को श्याम नगर स्थित एक निजी होटल से दो कर्मचारी एक मोबाइल, 1 लाख 32 हजार रुपए नगद और एक बाइक चोरी करके फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन और वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें उत्तर प्रदेश के बनारस और आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आनंद सिंह उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के टेकमा जिला का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी को एनामुलहक को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है, इनके कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक लाख रुपए की नकदी भी जब्त की है. दोनों ही आरोपी होटल में हाउसकीपिंग और कैश काउंटर कर्मचारी थे.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सुनसान रास्तों से लोगों को लूटने वाले तीन आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, एसपी श्रीतेनीवार ने बताया कि केरबना निवासी राम किशन दुबे के साथ केरबना और बटियागढ़ के बीच 3 अज्ञात लोगों ने मंगलसूत्र, मोबाइल और नकद राशि लूट ली थी. जिसके बाद पुलिस ने सागर पुलिस और साइबर सेल की सहयोग से स्थानीय सीतावली निवासी नफीस खान, पथरिया निवासी राजा बाबू आदिवासी और राजा खान को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू, एक मोबाइल एक मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त बाइक सहित नकद राशि बरामद की है, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि स्थानीय जबलपुर नाका के पीछे किशन तलैया क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक महिला के साथ भी लूट की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था, जिसमें आरोपियों ने महिला की गले से चेन छीन ली थी.

सतना में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं, उनसे अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.

दमोह: जिले में लूट और चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को यूपी से गिरफ्तार किया है, वहीं दो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार पुलिस ने की है. साथ ही इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए का सामान बरामद किया है, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है.

उत्तर प्रदेश के बनारस और आजमगढ़ से आरोपी गिरफ्तार

5 जुलाई 2021 को श्याम नगर स्थित एक निजी होटल से दो कर्मचारी एक मोबाइल, 1 लाख 32 हजार रुपए नगद और एक बाइक चोरी करके फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन और वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें उत्तर प्रदेश के बनारस और आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आनंद सिंह उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के टेकमा जिला का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी को एनामुलहक को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है, इनके कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक लाख रुपए की नकदी भी जब्त की है. दोनों ही आरोपी होटल में हाउसकीपिंग और कैश काउंटर कर्मचारी थे.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सुनसान रास्तों से लोगों को लूटने वाले तीन आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, एसपी श्रीतेनीवार ने बताया कि केरबना निवासी राम किशन दुबे के साथ केरबना और बटियागढ़ के बीच 3 अज्ञात लोगों ने मंगलसूत्र, मोबाइल और नकद राशि लूट ली थी. जिसके बाद पुलिस ने सागर पुलिस और साइबर सेल की सहयोग से स्थानीय सीतावली निवासी नफीस खान, पथरिया निवासी राजा बाबू आदिवासी और राजा खान को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू, एक मोबाइल एक मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त बाइक सहित नकद राशि बरामद की है, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि स्थानीय जबलपुर नाका के पीछे किशन तलैया क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक महिला के साथ भी लूट की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था, जिसमें आरोपियों ने महिला की गले से चेन छीन ली थी.

सतना में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं, उनसे अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.