आजमगढ़: कांग्रेस में इन दिनों आपसी घमासान मचा हुआ है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में पार्टी की हालत में सुधार लाने के लिए अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए अजय कुमार प्रत्येक जिलों का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में वह आजमगढ़ के सठियांव के एक विद्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान वहां एक प्रश्न का जवाब देने के बजाय उन्होंने कुर्सी छोड़ना ही उचित समझा.
प्रदेश अध्यक्ष लल्लू एक प्रश्न के जबाब में कुर्सी छोड़ खड़े हो गए
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार से जब बाहुबली रमाकांत के कांग्रेस छोड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रमाकांत को कांग्रेस ने निष्कासित किया है. वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि आखिर कौन से अनुशासनहीनता के कारण कांग्रेस ने रमाकांत को निकाला तो इसका जवाब देने के बजाय प्रदेश अध्यक्ष कुर्सी छोड़ खड़े हो गए.
इसे भी पढ़ें- आजम खां जनता के सामने बहा रहे घड़ियाली आंसू: बलदेव सिंह औलख