आजमगढ़: मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने बिना भूमि भवन वाले विद्यालयों के विरुद्ध जांच कराने का निर्देश जारी किया है. जनपद में ऐसे बड़ी संख्या में विद्यालय हैं, जिनके पास अपनी भूमि नहीं है. जब विद्यालय की जांच की गई तो यह बात सत्य पाई गई.
आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त कनकलाता त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 21 ऐसे विद्यालय हैं जिनके पास जमीन नहीं है. स्कूलों की जांच में पता चला कि जनपद के 21 विद्यालयों के नाम पर कोई भूमि ही नहीं है. इसके साथ ही ऐसे विद्यालयों में विधायक और सांसद निधि का जमकर दुरुपयोग भी किया गया है. मंडलायुक्त ने इन 21 विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. इससे इन सभी विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके.