आजमगढ़ः चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतरौलिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच से विपक्षी दलों पर जहां निशाना साधा. वहीं प्रदेश के हित में प्रत्याशियों को जिताने की जनता से भी अपील की. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के बाद के रूझान को देखते हुए विपक्ष के नेताओं ने उत्तर प्रदेश छोड़ने का मन बना लिया है. वे अब विदेश की टिकट बुक करा रहे हैं.
2017 के पहले सपा और बसपा ने देश को लूटा है. जनता के पैसों को हजम किया है. न बिजली, न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था. बिजली की स्थिति थी कि दूसरे गांव में जाकर मोबाइल चार्ज करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
उन्होंने कहा कि सपा के लोग परेशान हैं. यहां इतना काम कैसे हो गया. अगर उन्होंने विकास का काम किया होता तो आज प्रदेश की तस्वीर दूसरी होती. उसका ध्यान तो केवल कब्रिस्तान की बाउंड्री करने में रहा है. हमने हर स्मारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल, धार्मिक स्थल सभी का विकास किया है. उनको नई पहचान दी है.
इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- हम जीतेंगे 80 फीसदी सीटें
प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण, बाबा विश्वनाथ धाम विंध्यवासिनी धाम नई पहचान के रूप में सामने आया है. उन्होंने कहा कि विकास और बुलडोजर दोनों साथ-साथ चलते हैं. जहां विकास होगा, वहां बुलडोजर रहना जरूरी है. इसलिए दमदार सरकार की जरूरत है. चुनाव के दिन पहले मतदान उसके बाद जलपान करना है.