आजमगढ़ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अतरौलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह आजमगढ़ को आतंक की धरती नहीं बनने देंगे.
सीएम योगी की जनसभा की खास बातें
- लालगंज से बीजेपी प्रत्याशी नीलम सोनकर के लिए मांगे वोट.
- सपा-बसपा गठबंधन पर साधा निशाना.
- कहा- सपा और बसपा सरकारों ने आजमगढ़ को किया बदनाम.
- आजमगढ़ को नहीं बनने दिया जाएगा आतंकवाद का गढ़.
- चुनाव बाद सपा और बसपा का गठबंधन हो जाएगा समाप्त.
- इसके बाद दोनों दल एक-दूसरे पर लगाएंगे आरोप.
- बसपा अध्यक्ष अखिलेश पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाएंगी और अखिलेश के लिए मायावती होंगी भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रयोग पर प्रयोग करती जा रही है. कभी दो लड़कों की जोड़ी तो कभी भाई बहन की जोड़ी का प्रयोग किया जा रहा है. प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में ही दिखा दिया था कि जोड़ी लड़कों की नहीं बल्कि दो बैलों की होती है और उत्तर प्रदेश को बैलबुद्धि वाले लोग नहीं चाहिए.
आजमगढ़ की लालगंज सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद नीलम सोनकर को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं दूसरी तरफ सपा-बसपा गठबंधन की ओर से संगीता आजाद चुनावी मैदान में हैं. भाजपा नेतृत्व आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटों पर कमल खिलाना चाहता है इसीलिए लगातार भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं की जा रही हैं.