आजमगढ़: मदरसा चलाने वाली सोफिया बानो ने ईद के त्यौहारपर गरीब और असहाय बच्चों के लिए एक सराहनीय काम किया है. उन्होंने 100 जोड़ी कपड़े खुद तैयार किए हैं. सबसे खास बात यह है कि यह कपड़े उन गरीब बच्चों के बीच वितरित किए जाएंगे, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं.
![आजमगढ़ृ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:30_up-aza-03-gareeb-eid-pkg-7205224_24052020164319_2405f_01650_345.jpg)
मदरसा चलाने वाली सोफिया बानो ने बताया कि जिस तरह से पूरे देश में महामारी फैली हुई है, इससे सभी लोग परेशान हैं. सरकार मदद तो कर रही है, पर गरीब, असहाय लोग अभी बहुत परेशान हैं. ऐसे में ईद का त्यौहार आ गया है और बहुत से गरीब, असहाय परिवार के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हैं, जिनके पास कपड़े भी नहीं हैं.
ऐसे में इस त्यौहार पर इन गरीब असहाय लोगों को कपड़े उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने 100 जोड़ी कपड़े बनाए गए. इस कपड़े को लोगों में वितरित किया जाएगा, जिससे लोग इस त्यौहार को खुशी के साथ मना सकें. सोफिया बानो ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें इस बार त्यौहार मनाने में समस्या हो रही है. ऐसे लोगों के लिए ही यह कपड़े तैयार किए गए हैं.