ETV Bharat / state

श्रम विभाग की छापेमारी में 9 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त - ईट-भठ्ठा संचालकों को नोटिस

आजमगढ़ में ऑपरेशन मुक्त बाल श्रमिक के तहत श्रमविभाग, एएचटीयू, चाईल्ड लाईन के संयुक्त अभियान में टीम ने सठियांव और मुबारकपुर में दुकानों, प्रतिष्ठानों, ढाबों और ईट भठ्ठे पर छापेमारी की.

ETV BHARAT
श्रम विभाग की छापेमारी
author img

By

Published : May 2, 2022, 10:57 PM IST

आजमगढ़ः प्रदेश सरकार की तरफ से चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्त बाल श्रमिक के तहत श्रमविभाग, एएचटीयू, चाईल्ड लाईन के संयुक्तअभियान में टीम ने सठियांव व मुबारकपुर में दुकानों, प्रतिष्ठानों, ढाबों और ईट भठ्ठे पर छापेमारी की. इस छापेमारी में टीम ने 9 बाल श्रमिकों को जहां मुक्त कराया. वहीं सम्बन्धित प्रतिष्ठानों व ईट-भठ्ठा संचालकों को नोटिस जारी किया. विभाग की इस कार्रवाई से मुबारकपुर और सठियांव में हड़कम्प की स्थिति रही.

छापेमारी में एक ईट-भठ्ठे से दो लड़कियों समेत तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. वहीं दुकान. प्रतिष्ठानों व होटल व ढाबों से कुल पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. श्रम परिर्वतन अधिकारी शशिकांत पांडये ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कानपुर में मुख्य सचिव का दौरा, शहर को सजाने में जुटे अफसर

इसके तहत चाईल्ड लाइन, एएचटीयू, श्रम विभाग की टीम ने दुकानों प्रतिष्ठाना और ढाबों से कुल 9 बाल श्रमिकों के मुक्त कराया गया है. उन्हे मिशन शक्ति 4.0 के तहत जागरूक भी किया. मुक्त बाल श्रमिकों में 2 बालिकाएं व सात बालक शामिल हैं. जिन दुकानों प्रतिष्ठानों से व ईट भठ्ठे से इन्हे मुक्त कराया गया है, उनके संचालाकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः प्रदेश सरकार की तरफ से चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्त बाल श्रमिक के तहत श्रमविभाग, एएचटीयू, चाईल्ड लाईन के संयुक्तअभियान में टीम ने सठियांव व मुबारकपुर में दुकानों, प्रतिष्ठानों, ढाबों और ईट भठ्ठे पर छापेमारी की. इस छापेमारी में टीम ने 9 बाल श्रमिकों को जहां मुक्त कराया. वहीं सम्बन्धित प्रतिष्ठानों व ईट-भठ्ठा संचालकों को नोटिस जारी किया. विभाग की इस कार्रवाई से मुबारकपुर और सठियांव में हड़कम्प की स्थिति रही.

छापेमारी में एक ईट-भठ्ठे से दो लड़कियों समेत तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. वहीं दुकान. प्रतिष्ठानों व होटल व ढाबों से कुल पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. श्रम परिर्वतन अधिकारी शशिकांत पांडये ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कानपुर में मुख्य सचिव का दौरा, शहर को सजाने में जुटे अफसर

इसके तहत चाईल्ड लाइन, एएचटीयू, श्रम विभाग की टीम ने दुकानों प्रतिष्ठाना और ढाबों से कुल 9 बाल श्रमिकों के मुक्त कराया गया है. उन्हे मिशन शक्ति 4.0 के तहत जागरूक भी किया. मुक्त बाल श्रमिकों में 2 बालिकाएं व सात बालक शामिल हैं. जिन दुकानों प्रतिष्ठानों से व ईट भठ्ठे से इन्हे मुक्त कराया गया है, उनके संचालाकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.