आजमगढ़ः प्रदेश सरकार की तरफ से चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्त बाल श्रमिक के तहत श्रमविभाग, एएचटीयू, चाईल्ड लाईन के संयुक्तअभियान में टीम ने सठियांव व मुबारकपुर में दुकानों, प्रतिष्ठानों, ढाबों और ईट भठ्ठे पर छापेमारी की. इस छापेमारी में टीम ने 9 बाल श्रमिकों को जहां मुक्त कराया. वहीं सम्बन्धित प्रतिष्ठानों व ईट-भठ्ठा संचालकों को नोटिस जारी किया. विभाग की इस कार्रवाई से मुबारकपुर और सठियांव में हड़कम्प की स्थिति रही.
छापेमारी में एक ईट-भठ्ठे से दो लड़कियों समेत तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. वहीं दुकान. प्रतिष्ठानों व होटल व ढाबों से कुल पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. श्रम परिर्वतन अधिकारी शशिकांत पांडये ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में मुख्य सचिव का दौरा, शहर को सजाने में जुटे अफसर
इसके तहत चाईल्ड लाइन, एएचटीयू, श्रम विभाग की टीम ने दुकानों प्रतिष्ठाना और ढाबों से कुल 9 बाल श्रमिकों के मुक्त कराया गया है. उन्हे मिशन शक्ति 4.0 के तहत जागरूक भी किया. मुक्त बाल श्रमिकों में 2 बालिकाएं व सात बालक शामिल हैं. जिन दुकानों प्रतिष्ठानों से व ईट भठ्ठे से इन्हे मुक्त कराया गया है, उनके संचालाकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप