आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिले में सरगर्मीयां काफी तेज हैं. सभी प्रत्याशी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी बिना किसी बड़े नेता के सहारे अपनी वैतरणी पार करने में जुटे हैं. बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि बसपा आजमगढ़ में चुनाव जीत रही है, भाजपा और सपा एक ही सिक्के दो पहुलू है. यहां किसी का गढ़ नहीं है, यहां वही जीतेगा जो आजमगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा.
बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि बीजेपी और एसपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जबकि सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बी टीम का काम वे लोग करते हैं. शाह ने सुभासपा के नेता ओपी राजभर के बयान की मुसलमान सपा के साथ और बसपा समाप्त है के सवाल पर कहा कि उनको परेशानी किस बात ही है, जो सच है वह भी सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- ITI में ये 4 नए कोर्स शुरु होने जा रहे, छात्रों को होंगे ये लाभ
शाह आलम ने कहा कि आजमगढ़ किसी का गढ़ नहीं है. यहां की जनता स्वतंत्र है. वह स्वतंत्र सोच रखती है. यहां वही प्रतिनिधित्व करेगा जो यहां का लोकल होगा. वह हम ही नहीं हमारे जिले का कोई भी सम्मानित साथी होगा. चाहें वो किसी भी दल का हो. कहीं से भी कोई आयात होकर आने वाले लोगों को जनता स्वीकार नहीं करेगी, क्योकि वोट देने के बाद हम उसको पांच साल खोजेगें नहीं की वह कहां गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप