ETV Bharat / state

आजमगढ़ में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला - बीजेपी नेताओं में आक्रोश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा अयोध्या में कथित रूप से देवी-देवताओं के खिलाफ दिये गये बयान से आहत बीजेपी नेताओं में आक्रोश है. शुक्रवार को नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सपा मुखिया का पुतला फूंका है.

etv bharat
अखिलेश यादव का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
author img

By

Published : May 20, 2022, 3:42 PM IST

आजमगढ़ः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के अयोध्या में कथित रूप से देवी-देवताओं के खिलाफ दिये गये बयान से आहत बीजेपी नेताओं में आक्रोश है. शुक्रवार को नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया और अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. उन्होंने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने महामहिम को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

अखिलेश यादव का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

इसे भी पढ़ें- राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द, संतो ने कही यह बड़ी बात

इस दौरान बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में जिस प्रकार से हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिया है. जिससे हिंदू वर्ग और जनमानस काफी आहत हुआ है. इसलिए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाई और अब उनके पुत्र अखिलेश यादव ने भगवान राम को धरती से हमारे देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया है. जिससे उनके धर्म पर भी अब शक होने लगा है. इसके साथ ही अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की.

आजमगढ़ः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के अयोध्या में कथित रूप से देवी-देवताओं के खिलाफ दिये गये बयान से आहत बीजेपी नेताओं में आक्रोश है. शुक्रवार को नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया और अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. उन्होंने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने महामहिम को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

अखिलेश यादव का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

इसे भी पढ़ें- राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द, संतो ने कही यह बड़ी बात

इस दौरान बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में जिस प्रकार से हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिया है. जिससे हिंदू वर्ग और जनमानस काफी आहत हुआ है. इसलिए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाई और अब उनके पुत्र अखिलेश यादव ने भगवान राम को धरती से हमारे देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया है. जिससे उनके धर्म पर भी अब शक होने लगा है. इसके साथ ही अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.