आजमगढ़ः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के अयोध्या में कथित रूप से देवी-देवताओं के खिलाफ दिये गये बयान से आहत बीजेपी नेताओं में आक्रोश है. शुक्रवार को नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया और अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. उन्होंने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने महामहिम को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.
इसे भी पढ़ें- राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द, संतो ने कही यह बड़ी बात
इस दौरान बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में जिस प्रकार से हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिया है. जिससे हिंदू वर्ग और जनमानस काफी आहत हुआ है. इसलिए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाई और अब उनके पुत्र अखिलेश यादव ने भगवान राम को धरती से हमारे देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया है. जिससे उनके धर्म पर भी अब शक होने लगा है. इसके साथ ही अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की.