ETV Bharat / state

निरहुआ ने कहा- मेरा और अखिलेश यादव का भाई-भाई का रिश्ता है, उन्होंने मेरे लिए छोड़ी आजमगढ़ सीट - भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ का बयान

एक कार्यक्रम में शामिल होने आजमगढ़ पहुंचे भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुटकी लेते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा और अखिलेश यादव का भाई-भाई रिश्ता है, मेरे लिए अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से इस्तीफा दिया है.

etv bharat
भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 4:05 PM IST

आजमगढ़: भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुटकी लेते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा और अखिलेश यादव का भाई-भाई का रिश्ता है, मेरे लिए अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशभक्त यादव समाज बीजेपी के साथ है. बता दें कि लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. चुनावी माहौल को लेकर वो आजमगढ़ में लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं और जनसंपर्क कर रहे हैं.

दरअसल, शनिवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर दिनेश लाल यादव अंबेडकर पार्क पहुंचकर डॉ. साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव को मैदान में न उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी की अपनी अलग-अलग रणनीति होती है. अखिलेश यादव ने मेरा ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया है.

भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'

यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: आजमगढ़ से बीजेपी ने फिर 'निरहुआ' को उतारा, रामपुर सीट से घनश्याम लोधी

इसके साथ ही दिनेश लाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है. इस तरक्की में आजमगढ़ भी शामिल हो, इसलिए जिले के लोगों को बीजेपी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यादव समाज को बीजेपी के साथ ही रहना चाहिए, क्योंकि यादव जाति देशभक्त है. समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा ने अपने फायदे के लिए यादव समाज को हमेशा इस्तेमाल किया है.

अब यादव समाज यह समझ चुका है और भाजपा से जुड़ रहा है. अभी तक यादव समझ नहीं पा रहे थे कि अखिलेश यादव उन्हें किस रास्ते पर ले जा रहे हैं. अखिलेश यादव हमेशा देश विरोधी जिन्ना और औरंगजेब की तारीफ में लगे रहते हैं. अखिलेश यादव ने अपने निजी लाभ के लिए यादवों के साथ गलत किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुटकी लेते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा और अखिलेश यादव का भाई-भाई का रिश्ता है, मेरे लिए अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशभक्त यादव समाज बीजेपी के साथ है. बता दें कि लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. चुनावी माहौल को लेकर वो आजमगढ़ में लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं और जनसंपर्क कर रहे हैं.

दरअसल, शनिवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर दिनेश लाल यादव अंबेडकर पार्क पहुंचकर डॉ. साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव को मैदान में न उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी की अपनी अलग-अलग रणनीति होती है. अखिलेश यादव ने मेरा ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया है.

भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'

यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: आजमगढ़ से बीजेपी ने फिर 'निरहुआ' को उतारा, रामपुर सीट से घनश्याम लोधी

इसके साथ ही दिनेश लाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है. इस तरक्की में आजमगढ़ भी शामिल हो, इसलिए जिले के लोगों को बीजेपी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यादव समाज को बीजेपी के साथ ही रहना चाहिए, क्योंकि यादव जाति देशभक्त है. समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा ने अपने फायदे के लिए यादव समाज को हमेशा इस्तेमाल किया है.

अब यादव समाज यह समझ चुका है और भाजपा से जुड़ रहा है. अभी तक यादव समझ नहीं पा रहे थे कि अखिलेश यादव उन्हें किस रास्ते पर ले जा रहे हैं. अखिलेश यादव हमेशा देश विरोधी जिन्ना और औरंगजेब की तारीफ में लगे रहते हैं. अखिलेश यादव ने अपने निजी लाभ के लिए यादवों के साथ गलत किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.