आजमगढ़: नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में जनपद के डीएवी कॉलेज से सीएए के समर्थन में जन जागरण यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी पहुंचे. मंत्री सुरेश राणा ने जनपद की जनता की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह से आजमगढ़ के बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित लोग नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उतरे हैं, यह उन लोगों को जवाब है जो लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं.
सपा के डीएनए में है देश विरोधियों का समर्थन करना
मंत्री सुरेश राणा ने अखिलेश यादव द्वारा इस कानून के विरोध में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को पेंशन दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही उपद्रवियों का समर्थन रहा है, चाहे वह आतंकियों के पीछे खड़े होने का मामला रहा हो या सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वाले लोगों के मुकदमे वापस लेने का मामला रहा हो.
मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रियंका गांधी की सक्रियता के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को 'सर्वे भवंतू सुखिनः, सर्वे संतु निरामया' जो भारत की परिकल्पना है, उसकी जानकारी भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें - JNU हिंसा को VC ने निंदनीय बताया, कर्नाटक में कैंडल मार्च