आजमगढ़: देश भर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. इसके चलते आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने अपने कार्यालय सहित विभाग में लगे सभी बायोमेट्रिक मशीनों पर हस्ताक्षर बनाने पर रोक लगा दी है.
पुलिस अधीक्षक ने सभी मशीनों पर नोटिस चस्पा करवा दी है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बायोमेट्रिक मशीन को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस नोटिस के बाद विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति मैनुअल रजिस्टर पर दर्ज करेंगे. यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी, जब तक कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो जाता है.
मैनुअल रजिस्टर पर होगी उपस्थिति दर्ज
बायोमेट्रिक मशीन के पास ऑफिस में बैठने वाले पुलिसकर्मी शेषनाथ उपाध्याय ने कहा कि एसपी साहब के आदेश के बाद यहां यह नोटिस लगा है. इसे उनके अगले आदेश के बाद ही हटाया जाएगा. तब तक मैनुअल रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज होगी.
ये भी पढ़ें : बलिया: डीआईजी के निरीक्षण के दौरान महिला फरियादी का हंगामा