आजमगढ़ : जनपद की सिधारी पुलिस और मुंबई पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब मुंबई-गुजरात हाइवे पर सुपारी लदे ट्रक से लूट के मामले में वांछित एक युवक को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि आरोपी की तलाश मुंबई पुलिस को काफी लंबे समय से थी. इसके चलते वह आजमगढ़ में डेरा डाले हुई थी. वहीं, अब ट्रांजिट रिमांड मिलते ही मुंबई पुलिस आरोपी को लेकर मुंबई रवाना होगी.
जानकारी के मुताबिक मुंबई-गुजरात हाईवे पर नाला सोपारा के पास बीते 17 फरवरी को 75 लाख की सुपारी लदी ट्रक की लूट हुई थी. चालक और खलासी को बंधक बना कर आठ की संख्या में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी वांछित अभियुक्त जावेद उर्फ जौवाद पुत्र अब्दुल कलाम की तलाश में मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ वाराणसी की टीम जिले में कई दिनों से डेरा डाली हुई थी.
यह भी पढ़ें- मथुरा में स्कूल पढ़ने जाते हैं भगवान श्रीकृष्ण, कक्षा तीन के हैं छात्र, जानिए पूरा मामला
वहीं, आरोपी की सही लोकेशन मिलने पर मुंबई पुलिस ने जावेद उर्फ जौवाद को सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव स्थित मामा के घर से गिरफ्तार कर लिया. उसे सिधारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सिधारी थाने के एसएचओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 75 लाख की सुपारी लुटने के मामले में एक बदमाश आजमगढ़ जिले का भी रहने वाला था. उसकी तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम जिले में आई हुई थी. लूट की घटना को अंजाम देने वाले जावेद उर्फ जौवाद को पुलिस ने सिधारी थाना अंतर्गत छतवारा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक अदद मोबाइल बरामद हुआ है. ट्रांजिट रिमांड मिलते ही मुंबई पुलिस उसे लेकर रवाना हो जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप