ETV Bharat / state

शादी के लिए निकली बारात, रातभर दुल्हन का घर ढूंढ़ते रहे बाराती - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के आजमगढ़ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जब एक युवक शादी के लिए बारात लेकर निकला तो उसे दुल्हन का घर ही नहीं मिला. सारे बाराती रातभर दुल्हन का घर ढूंढते रहे,आखिकार थकहार सभी वापस अपने घर लौट गए.

रातभर दुल्हन का घर ढूंढ़ते रहे बाराती
रातभर दुल्हन का घर ढूंढ़ते रहे बाराती
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 1:24 PM IST

आज़मगढ़: जिले से बारात में गए बाराती और दूल्हा उस समय असमंजस मे पड़ गए, जब दुल्हन का घर ही नहीं मिला, फिर क्या था बाराती रात भर दुल्हन का घर ढूंढते रहे और थक हारकर वापस अपने घर आ गए. यह बारात शहर कोतवाली के कांशीराम कालोनी से दस दिसंबर को मऊ जिले के रानीपुर गई थी. बारात वापस आने पर अगुआ महिला को शनिवार रात लड़के के घर वालों ने बंधक बना लिया, जिसके बाद काफी देर तक हंगामा हुआ.

दुकान पर तय हुई थी शादी

परिजनों के अनुसार युवक की शादी नौरौली के एक दुकान पर तय हुई थी. यहीं लड़की को दिखाया गया था और सारी बात तय हुई थी, जबकि शादी के दिन तक लड़की के घर या उसके बताए गांव में लड़के के परिजन नहीं गए थे. वहीं शादी तय होते ही लड़की के परिजन लाइट और बाजे के लिए बीस हजार रुपये लड़के वालों से ले लिए.

बारात पहुंची तो नहीं मिला लड़की का घर

जब निर्धारित तिथि को बरात रानीपुर पहुंची तो वहां लड़की और उसके घर वालों का कोई अता-पता नहीं मिला, जिसके बाद रातभर बरात दुल्हन के घर का पता करती रही, लेकिन कहीं पता नहीं चला. अंत में बरात वापस लौट आई.

पहले से शादी शुदा था युवक

कांशीराम कॉलोनी निवासी युवक शादीशुदा है. पत्नी बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी. वह काफी दिनों से मायके में रह रही है. युवक दूसरी शादी करने के चक्कर में पड़ गया. छतवारा की रहने वाली एक महिला के माध्यम से युवक की शादी मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर में तय हुई.

अगुआ महिला को घर वालों ने बनाया बंधक

बिना दुल्हन के जब बारात वापस आई तो लड़के के परिजनों ने शादी तय करवाने वाली महिला को शनिवार रात बंधक बना लिया, जिसके बाद काफी देर तक हंगामा हुआ. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

आज़मगढ़: जिले से बारात में गए बाराती और दूल्हा उस समय असमंजस मे पड़ गए, जब दुल्हन का घर ही नहीं मिला, फिर क्या था बाराती रात भर दुल्हन का घर ढूंढते रहे और थक हारकर वापस अपने घर आ गए. यह बारात शहर कोतवाली के कांशीराम कालोनी से दस दिसंबर को मऊ जिले के रानीपुर गई थी. बारात वापस आने पर अगुआ महिला को शनिवार रात लड़के के घर वालों ने बंधक बना लिया, जिसके बाद काफी देर तक हंगामा हुआ.

दुकान पर तय हुई थी शादी

परिजनों के अनुसार युवक की शादी नौरौली के एक दुकान पर तय हुई थी. यहीं लड़की को दिखाया गया था और सारी बात तय हुई थी, जबकि शादी के दिन तक लड़की के घर या उसके बताए गांव में लड़के के परिजन नहीं गए थे. वहीं शादी तय होते ही लड़की के परिजन लाइट और बाजे के लिए बीस हजार रुपये लड़के वालों से ले लिए.

बारात पहुंची तो नहीं मिला लड़की का घर

जब निर्धारित तिथि को बरात रानीपुर पहुंची तो वहां लड़की और उसके घर वालों का कोई अता-पता नहीं मिला, जिसके बाद रातभर बरात दुल्हन के घर का पता करती रही, लेकिन कहीं पता नहीं चला. अंत में बरात वापस लौट आई.

पहले से शादी शुदा था युवक

कांशीराम कॉलोनी निवासी युवक शादीशुदा है. पत्नी बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी. वह काफी दिनों से मायके में रह रही है. युवक दूसरी शादी करने के चक्कर में पड़ गया. छतवारा की रहने वाली एक महिला के माध्यम से युवक की शादी मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर में तय हुई.

अगुआ महिला को घर वालों ने बनाया बंधक

बिना दुल्हन के जब बारात वापस आई तो लड़के के परिजनों ने शादी तय करवाने वाली महिला को शनिवार रात बंधक बना लिया, जिसके बाद काफी देर तक हंगामा हुआ. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.