आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद सबसे ज्यादा समस्या का सामना मुसहर और बांसर समाज के लोगों को करना पड़ रहा है. लॉकडाउन लागू होने के बाद बाजपुर समाज के लोगों का काम बंद हो गया है, जिसके कारण इन्हें दाने-दाने को मोहताज होना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने उतरे निरहुआ, लोगों से ताली बजाने की अपील
प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से कोई सहयोग न मिलने के कारण हम लोग एक टाइम खाना खा रहे हैं और हमारे बच्चे भी भूखे सोने के लिए मजबूर हो रहे है. प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से अभी तक कोई पूछने नहीं आया, जिसके कारण हम लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बबलू कुमार, बांसफोर समाज,आजमगढ़