ETV Bharat / state

बाहुबली विधायक रमाकांत यादव का गैर जनपद की जिला जेल में हुआ ट्रांसफर - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

etv bharat
बाहुबली विधायक रमाकांत यादव
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 1:03 PM IST

11:28 September 10

बाहुबली विधायक रमाकांत यादव का शनिवार को गैर जनपद की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. विधायक को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य

आजमगढ़ः जिले के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार से पूर्व सांसद और फूलपुर पवई क्षेत्र से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को गैर जनपद की जेल में शनिवार को ट्रांसफर कर दिया गया. आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि विधायक रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है. बाहुबली विधायक के गैर जनपद भेजे जाने को लेकर परिसर में जेल के सुरक्षाकर्मियों में काफी गहमागहमी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कस्टडी में रमाकांत यादव को भेजा गया.

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात से ही विधायक रमाकांत यादव के ट्रांसफर को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. शनिवार की सुबह रमाकांत यादव को दूसरी जेल के लिए भेज दिया गया. बाहुबली विधायक ने 25 जुलाई को हत्या के प्रयास और धरना-प्रदर्शन के मुकदमे में सरेंडर किया था. वहीं, इसी साल फरवरी में माहुल शराब कांड के विवेचना में भी उनका नाम सामने आया था.

गौरतलब है कि 26 जुलाई को जेल में SP और DM ने छापेमारी कर अलग-अलग बैरकों से 12 मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं को बरामद किया था. इसमें जेल अधिकारियों समेत कर्मियों पर निलंबन से लेकर तबादले की कार्रवाई हुई थी. वहीं पिछले माह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रमाकांत यादव से मिलने जेल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को लेकर जेल में लगातार सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बना रहा था. जेल में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर कारागार के अधिकारी ने रमाकांत यादव के ट्रांसफर की सिफारिश शासन से की थी.

ये भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य की हंसी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- क्या गम है जिसको छिपा रहे हो

11:28 September 10

बाहुबली विधायक रमाकांत यादव का शनिवार को गैर जनपद की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. विधायक को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य

आजमगढ़ः जिले के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार से पूर्व सांसद और फूलपुर पवई क्षेत्र से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को गैर जनपद की जेल में शनिवार को ट्रांसफर कर दिया गया. आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि विधायक रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है. बाहुबली विधायक के गैर जनपद भेजे जाने को लेकर परिसर में जेल के सुरक्षाकर्मियों में काफी गहमागहमी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कस्टडी में रमाकांत यादव को भेजा गया.

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात से ही विधायक रमाकांत यादव के ट्रांसफर को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. शनिवार की सुबह रमाकांत यादव को दूसरी जेल के लिए भेज दिया गया. बाहुबली विधायक ने 25 जुलाई को हत्या के प्रयास और धरना-प्रदर्शन के मुकदमे में सरेंडर किया था. वहीं, इसी साल फरवरी में माहुल शराब कांड के विवेचना में भी उनका नाम सामने आया था.

गौरतलब है कि 26 जुलाई को जेल में SP और DM ने छापेमारी कर अलग-अलग बैरकों से 12 मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं को बरामद किया था. इसमें जेल अधिकारियों समेत कर्मियों पर निलंबन से लेकर तबादले की कार्रवाई हुई थी. वहीं पिछले माह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रमाकांत यादव से मिलने जेल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को लेकर जेल में लगातार सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बना रहा था. जेल में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर कारागार के अधिकारी ने रमाकांत यादव के ट्रांसफर की सिफारिश शासन से की थी.

ये भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य की हंसी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- क्या गम है जिसको छिपा रहे हो

Last Updated : Sep 10, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.