ETV Bharat / state

अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर होगी कार्रवाई: एसपी आजमगढ़

आजमगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने सोमवार देर रात जनपद पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया. सुधीर कुमार सिंह आजमगढ़ जनपद के 82वें पुलिस अधीक्षक है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई होगी.

etv bharat
आजमगढ़ एसपी सुधीर कुमार सिंह
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 6:52 PM IST

आजमगढ़: यूपी एसटीएफ के एसपी सुधीर कुमार सिंह का बीती देर रात आजमगढ़ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आजमगढ़ जनपद की भौगोलिक स्थिति व क्राइम पैटर्न समझने के लिए देर रात जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है. इसमें जिले में हो रहे अपराध और यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में चर्चा की जाएगी.

जानकारी देते आजमगढ़ एसपी सुधीर कुमार सिंह

आजमगढ़ के 82वें एसपी हैं सुधीर कुमार सिंह
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे त्रिवेणी सिंह को आजमगढ़ में लगातार अपराधी चुनौती दे रहे थे. 4 दिनों में जिस तरह से तीन बड़ी हत्याएं, लूट की घटना हुई और इन घटनाओं का पूरी तरह से पुलिस खुलासा नहीं कर पाई. तरवां थाने में दिनदहाड़े प्रधान की गोली मारने की हत्या का मामला हो या देवगांव में प्रधान व बेटे की हत्या का मामला हो. इन दोनों बड़ी वारदातों में पुलिस खाली हाथ रही.

इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को फटकार लगाने के साथ ही त्रिवेणी सिंह का आजमगढ़ जनपद से तबादला भी कर दिया. इसके बाद एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक रहे सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ जनपद का कार्यभार दिया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि अपराध को रोकने में सुधीर कुमार सिंह कितना कारगर साबित होते हैं.


क्राइम के प्रति मेरा रवैया हमेशा सख्त रहा है. मेरठ, मुजफ्फरनगर के कई जनपदों में जो कि प्रदेश के फास्ट क्राइम वाले जनपद हैं, विभिन्न पदों पर तैनात रह चुका हूं. इसलिए क्राइम के प्रति कोई लापरवाही नहीं की बरती जाएगी. इसके साथ ही अपराध व अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
-सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

आजमगढ़: यूपी एसटीएफ के एसपी सुधीर कुमार सिंह का बीती देर रात आजमगढ़ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आजमगढ़ जनपद की भौगोलिक स्थिति व क्राइम पैटर्न समझने के लिए देर रात जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है. इसमें जिले में हो रहे अपराध और यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में चर्चा की जाएगी.

जानकारी देते आजमगढ़ एसपी सुधीर कुमार सिंह

आजमगढ़ के 82वें एसपी हैं सुधीर कुमार सिंह
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे त्रिवेणी सिंह को आजमगढ़ में लगातार अपराधी चुनौती दे रहे थे. 4 दिनों में जिस तरह से तीन बड़ी हत्याएं, लूट की घटना हुई और इन घटनाओं का पूरी तरह से पुलिस खुलासा नहीं कर पाई. तरवां थाने में दिनदहाड़े प्रधान की गोली मारने की हत्या का मामला हो या देवगांव में प्रधान व बेटे की हत्या का मामला हो. इन दोनों बड़ी वारदातों में पुलिस खाली हाथ रही.

इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को फटकार लगाने के साथ ही त्रिवेणी सिंह का आजमगढ़ जनपद से तबादला भी कर दिया. इसके बाद एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक रहे सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ जनपद का कार्यभार दिया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि अपराध को रोकने में सुधीर कुमार सिंह कितना कारगर साबित होते हैं.


क्राइम के प्रति मेरा रवैया हमेशा सख्त रहा है. मेरठ, मुजफ्फरनगर के कई जनपदों में जो कि प्रदेश के फास्ट क्राइम वाले जनपद हैं, विभिन्न पदों पर तैनात रह चुका हूं. इसलिए क्राइम के प्रति कोई लापरवाही नहीं की बरती जाएगी. इसके साथ ही अपराध व अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
-सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.