आजमगढ़: जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना स्थल पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी और भाजपा के पदाधिकारियों का जमावड़ा होना शुरू हो गया है.
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा
- आजमगढ़ की जनता ने विकास और तरक्की के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है.
- जनता का समर्थन अखिलेश यादव के साथ है.
- निश्चित रूप से जिस तरह से 2014 के लोकसभा में मुलायम सिंह यादव यहां से जीते थे.
- आजमगढ़ में विकास की एक नई इबारत लिखी उसी तरह से अखिलेश यादव आजमगढ़ में विकास करेंगे.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे.
- आजमगढ़ की लड़ाई गठबंधन की तरफ एकतरफा है.
- यह लड़ाई बेटा और बाप बनने की नहीं है.
- यह लड़ाई राजनीति की है राजनीति में कौन क्या कर सकता है यह जनता भली भांति जानती है.
बताते चलें कि आजमगढ़ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है ऐसे में आजमगढ़ जनपद किया लड़ाई काफी महत्वपूर्ण हो गई है.