ETV Bharat / state

प्रिंसिपल और टीचर ने छात्र को कमरे में बंद कर पीटा, धूप में खड़ा करने से बिगड़ी हालत, केस दर्ज - टीचर ने मारपीट की

आजमगढ़ के स्कूल में छात्र की पिटाई (Azamgarh School Student Beat ) कर दी गई. टीचर ने छात्र पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर पिटाई की. इस मामले में अब पुलिस ने प्रधानाचार्य और टीचर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 10:29 PM IST

आजमगढ़: जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा स्थित श्री दुर्गाजी इंटर कॉलेज में फीस जमा न होने पर और दस दिन बाद विद्यालय आने पर कक्षा दस के छात्र को जमकर पीटा गया और धूप में खड़ा करा दिया गया. जिससे वह जख्मी हो गया और घायल छात्र को व्हील चेयर पर अस्पताल पंहुचा गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य और टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बीमार छात्र के पिता का आरोप है कि 10 दिन बाद विद्यालय पहुंचने पर नाराज होकर उसके बेटे की पिटाई कर दी. कहा गया कि उसकी फीस भी जमा नहीं की गई है. 10 दिन पहले छात्र की आंख में समस्या आ गई थी. जिसके कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहा था. डॉक्टर से उसका इलाज कराया गया. आराम मिलने के बाद जब वह स्कूल गया तो प्रधानाचार्य कृष्णा यादव और टीचर अजीत यादव ने उससे स्कूल न आने और फीस न जमा होने का कारण पूछा. छात्र ने तबीयत खराब के चलते स्कूल न आने की बात कही. जिससे नाराज होकर दोनों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग (use of racial slurs) करते हुए विद्यालय के कैमरे से दूर ले जाकर लात घूसों से जमकर पीटाई की थी.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर की टीचर के खिलाफ सपा नेता ने रासुका लगाने की मांग की

आरोप यह भी है कि इसके बाद उसे कड़ी धूप में खड़ा कर दिया गया था, जिससे वह बेहोश हो गया. सूचना पर परिजन विद्यालय पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित के परिजन ने प्रधानचार्य और टीचर के विरुद्ध कंधरापुर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में चर्चा है.

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पीड़ित के परिजन ने तहरीर दी है कि लड़के के साथ प्रधानाचार्य और टीचर ने मारपीट की. इस मामले की जांच की जा रही है. आरोप है कि बच्चा 10 दिन से स्कूल नहीं आ रहा था. जब वह स्कूल पहुंचा तो प्रिंसिपल और टीचर ने मारपीट की. तहरीर के आधार पर संबंधित थाने में एसटी/एससी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मेडिकल के लिए छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवेचना के आधार पर जो सत्यता पाई जाएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-कन्नौज: घड़ी चोरी के आरोप में शिक्षकों ने छात्र को कमरे में बंद कर पीटा, इलाज के दौरान मौत

आजमगढ़: जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा स्थित श्री दुर्गाजी इंटर कॉलेज में फीस जमा न होने पर और दस दिन बाद विद्यालय आने पर कक्षा दस के छात्र को जमकर पीटा गया और धूप में खड़ा करा दिया गया. जिससे वह जख्मी हो गया और घायल छात्र को व्हील चेयर पर अस्पताल पंहुचा गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य और टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बीमार छात्र के पिता का आरोप है कि 10 दिन बाद विद्यालय पहुंचने पर नाराज होकर उसके बेटे की पिटाई कर दी. कहा गया कि उसकी फीस भी जमा नहीं की गई है. 10 दिन पहले छात्र की आंख में समस्या आ गई थी. जिसके कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहा था. डॉक्टर से उसका इलाज कराया गया. आराम मिलने के बाद जब वह स्कूल गया तो प्रधानाचार्य कृष्णा यादव और टीचर अजीत यादव ने उससे स्कूल न आने और फीस न जमा होने का कारण पूछा. छात्र ने तबीयत खराब के चलते स्कूल न आने की बात कही. जिससे नाराज होकर दोनों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग (use of racial slurs) करते हुए विद्यालय के कैमरे से दूर ले जाकर लात घूसों से जमकर पीटाई की थी.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर की टीचर के खिलाफ सपा नेता ने रासुका लगाने की मांग की

आरोप यह भी है कि इसके बाद उसे कड़ी धूप में खड़ा कर दिया गया था, जिससे वह बेहोश हो गया. सूचना पर परिजन विद्यालय पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित के परिजन ने प्रधानचार्य और टीचर के विरुद्ध कंधरापुर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में चर्चा है.

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पीड़ित के परिजन ने तहरीर दी है कि लड़के के साथ प्रधानाचार्य और टीचर ने मारपीट की. इस मामले की जांच की जा रही है. आरोप है कि बच्चा 10 दिन से स्कूल नहीं आ रहा था. जब वह स्कूल पहुंचा तो प्रिंसिपल और टीचर ने मारपीट की. तहरीर के आधार पर संबंधित थाने में एसटी/एससी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मेडिकल के लिए छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवेचना के आधार पर जो सत्यता पाई जाएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-कन्नौज: घड़ी चोरी के आरोप में शिक्षकों ने छात्र को कमरे में बंद कर पीटा, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.