ETV Bharat / state

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, दो को हिरासत में लिया गया - आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेलवे परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई. सभी आने-जाने वालों की चेकिंग की गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन
आजमगढ़ रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 2:30 PM IST

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

आजमगढ़: यूपी पुलिस के डायल 112 पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे फोन आने से महकमे में सनसनी फैल गई. रेलवे परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया. रेलवे परिसर में दिखने वाले संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की गहनतापूर्वक पड़ताल की गई. आरपीएफ, जीआरपी और सिधारी थाने की पुलिस ने संदिग्ध लोगों की जांच-पड़ताल की. हर तरफ पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने कहा कि अतरौलिया निवासी फारुक ने डायल 112 को सूचना दी कि उसके दामाद एजाज ने फोन पर जानकारी दी कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को उड़ा दिया जाएगा. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के डायल 112 पर किसी ने फोन कर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल आमगजढ़ पुलिस को दी. इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता शुरू करने के साथ ही जांच और निगरानी कड़ी कर दी. परिसर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी करने के साथ ही निगरानी भी कड़ी कर दी गई. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्टेशन पर आने वाले लोगों के बैग को मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया. इसके बाद एक-एक कर लोगों को प्रवेश दिया गया. हर तरफ पुलिस तैनात रही.

आरपीएफ थाना प्रभारी रमेशचंद मीना ने बताया कि किसी ने डायल 112 पर कॉल कर आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है. आरपीएफ, जीआरपी व सिधारी थाने की पुलिस स्टेशन पर संयुक्त रूप से जांच-पड़ताल कर रही है. सतर्कता पूरी तरह से बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. प्रत्येक व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है. स्टेशन पर आने वाले सभी लोगों को चेक किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बकाया कि जानकारी मिलते ही फारूक ने डायल 112 को सूचित किया. इसके बाद सिविल पुलिस आरपीएफ और जीआरपी के साथ इंटेलिजेंस यूनिट सक्रिय हो गई. डाग स्क्वायड के जरिए सघन चेकिंग की गई. पूरी सतर्कता के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दामाद और ससुर के बीच विवाद चल रहा था. ऐसे में उनके दामाद एजाज ने ससुर फारुख को फंसाने के लिए यह कॉल की है. इस बात की पड़ताल की जा रही है. जो भी बात सामने आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के करीबी संदीप सिंह के शस्त्र लाइसेंस का मामला, लखनऊ में बाबू STF की रडार पर

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

आजमगढ़: यूपी पुलिस के डायल 112 पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे फोन आने से महकमे में सनसनी फैल गई. रेलवे परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया. रेलवे परिसर में दिखने वाले संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की गहनतापूर्वक पड़ताल की गई. आरपीएफ, जीआरपी और सिधारी थाने की पुलिस ने संदिग्ध लोगों की जांच-पड़ताल की. हर तरफ पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने कहा कि अतरौलिया निवासी फारुक ने डायल 112 को सूचना दी कि उसके दामाद एजाज ने फोन पर जानकारी दी कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को उड़ा दिया जाएगा. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के डायल 112 पर किसी ने फोन कर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल आमगजढ़ पुलिस को दी. इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता शुरू करने के साथ ही जांच और निगरानी कड़ी कर दी. परिसर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी करने के साथ ही निगरानी भी कड़ी कर दी गई. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्टेशन पर आने वाले लोगों के बैग को मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया. इसके बाद एक-एक कर लोगों को प्रवेश दिया गया. हर तरफ पुलिस तैनात रही.

आरपीएफ थाना प्रभारी रमेशचंद मीना ने बताया कि किसी ने डायल 112 पर कॉल कर आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है. आरपीएफ, जीआरपी व सिधारी थाने की पुलिस स्टेशन पर संयुक्त रूप से जांच-पड़ताल कर रही है. सतर्कता पूरी तरह से बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. प्रत्येक व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है. स्टेशन पर आने वाले सभी लोगों को चेक किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बकाया कि जानकारी मिलते ही फारूक ने डायल 112 को सूचित किया. इसके बाद सिविल पुलिस आरपीएफ और जीआरपी के साथ इंटेलिजेंस यूनिट सक्रिय हो गई. डाग स्क्वायड के जरिए सघन चेकिंग की गई. पूरी सतर्कता के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दामाद और ससुर के बीच विवाद चल रहा था. ऐसे में उनके दामाद एजाज ने ससुर फारुख को फंसाने के लिए यह कॉल की है. इस बात की पड़ताल की जा रही है. जो भी बात सामने आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के करीबी संदीप सिंह के शस्त्र लाइसेंस का मामला, लखनऊ में बाबू STF की रडार पर

Last Updated : Jun 2, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.