आजमगढ: जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में बीते रविवार को हुई सिद्वार्थ उर्फ गुडलक सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम केवल एक दावत के दौरान खाने में कीचड़ पड़ने की वजह से दिया गया है.
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी युवक सिद्वार्थ उर्फ गुडलक की बीते रविवार की रात घर के पास ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मृतक के पिता अनिल सिंह की तहरीर पर अतरौलिया पुलिस ने पांच नामजद समेत तीन-चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. घटना की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने भोराजपुर फ्लाइओवर के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में अंकुश राजभर, सचिन यादव, शुभम राजभर शामिल हैं. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी से तीन तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
इसे भी पढ़े-बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार
यह है पूरा मामलाः एसपी ग्रामीण सिद्वार्थ ने बताया कि रविवार की रात में ईट-भठ्ठे पर दावत चल रही थी. इसी दौरान शुभम सिंह नामक युवक तेज बाइक चलाते हुए जा रहा था. भठ्ठे के समीप जमा कीचड़ छिटकर कर दावत में बैठे लोगों व भोजन में भी चला गया. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके चलते देर रात सिद्वार्थ उर्फ गुडलक की सचिन ने गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि इस घटना में कुल आठ लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं. पुलिस प्रत्येक बिन्दु पर जांच कर रही है. जांच करने के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत