ETV Bharat / state

श्रेया के परिजनों से मिले सांसद निरहुआ, बोले- स्कूल प्रशासन निर्दोष है तो जांच में करे सहयोग - चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़

आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत (Azamgarh Girl Student Seath) हो गई थी. छात्रा की मौत से जुड़े कई राज अभी सामने आने बाकी है.

छात्रा के परिजनों से मिले सांसद निरहुआ.
छात्रा के परिजनों से मिले सांसद निरहुआ.
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 8:44 PM IST

छात्रा के परिजनों से मिले सांसद निरहुआ.

आजमगढ़ : चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में 11वीं की छात्रा श्रेया की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. अभी ये मामला शांत नहीं हो पाया है. रविवार को छात्रा के परिजनों ने गोरखपुर में सीएम योगी से मिलकर उन्हें पत्र सौंपा था. परिवार अब न्याय के लिए हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है. लोगों से सहयोग के लिए छात्रा के माता-पिता का अकाउंट नंबर भी जारी कर दिया गया है. वहीं सोमवार को सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' परिजनों से मिले. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराने का भरोसा दिया. कहा कि स्कूल प्रशासन अगर खुद को निर्दोष मानता है तो उन्हें खुलकर जांच में सहयोग करना चाहिए.

परिवार को मिलेगा न्याय : सांसद दिनेश लाल यादव ने सराय थाना क्षेत्र के सैयदवारा में छात्रा के परिवार से मिलकर उनकी परेशानियां जानी. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि घटना से जुड़ा सच लोगों के सामने आना चाहिए. परिवार ने जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले में उनकी पूरी मदद की जाएगी. वहीं अगर स्कूल प्रशासन खुद के बेकसूर मानता है तो उन्हें जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए. उनके पास जो भी सुबूत हैं उसे मुहैया कराना चाहिए. सांसद ने कहा कि जांच चल रही है कि आखिर ऐसी क्या परिस्थिति उत्पन्न हुई कि बच्ची ने ऐसा कदम उठाया. जो भी दोषी पाया जाएगा वह बख्सा नहीं जाएगा. छात्रा को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मऊ पुलिस को विवेचना दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी सच होगा वह सामने आएगा. जांच में जल्दबाजी के चलते शक हो रहा है, हो सकता है यह सही हो और यह भी हो सकता है कि शक गलत हो. परिवार को न्याय जरूर मिलेगा.

31 जुलाई को हुआ था हादसा : ग्यारहवीं की छात्रा श्रेया की 31 जुलाई को स्कूल की तीसरी मंजिल से गिर कर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. मां-बाप ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था. पुलिस ने सिधारी थाने में प्रधानाचार्या व शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. बाद में पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा लगाते हुए प्रधानाचार्या सोनम मिश्रा व कक्षाध्यापक अभिषेक राय को गिरफ्तार किया था. आठ जुलाई को आईजी अखिलेश कुमार ने विवेचना सीओ नगर मऊ को दे दिया. सीओ नगर मऊ ने अपनी विवेचना में प्रधानाचार्या व कक्षाध्यापक को आरोप से मुक्त कर दिया. कोर्ट ने दोनों को नौ जुलाई की रात रिहा भी कर दिया. परिजन जनपद पुलिस की विवेचना को सही नहीं मान रहे हैं. इसे लेकर परिवार के लोग हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ के स्कूल में तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत मामले में प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ्तार

आजमगढ़ छात्रा मौत मामलाः निजी स्कूलों को बंद करने के ऐलान पर अभिभावकों में गुस्सा, जानें क्या बोले?

छात्रा के परिजनों से मिले सांसद निरहुआ.

आजमगढ़ : चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में 11वीं की छात्रा श्रेया की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. अभी ये मामला शांत नहीं हो पाया है. रविवार को छात्रा के परिजनों ने गोरखपुर में सीएम योगी से मिलकर उन्हें पत्र सौंपा था. परिवार अब न्याय के लिए हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है. लोगों से सहयोग के लिए छात्रा के माता-पिता का अकाउंट नंबर भी जारी कर दिया गया है. वहीं सोमवार को सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' परिजनों से मिले. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराने का भरोसा दिया. कहा कि स्कूल प्रशासन अगर खुद को निर्दोष मानता है तो उन्हें खुलकर जांच में सहयोग करना चाहिए.

परिवार को मिलेगा न्याय : सांसद दिनेश लाल यादव ने सराय थाना क्षेत्र के सैयदवारा में छात्रा के परिवार से मिलकर उनकी परेशानियां जानी. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि घटना से जुड़ा सच लोगों के सामने आना चाहिए. परिवार ने जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले में उनकी पूरी मदद की जाएगी. वहीं अगर स्कूल प्रशासन खुद के बेकसूर मानता है तो उन्हें जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए. उनके पास जो भी सुबूत हैं उसे मुहैया कराना चाहिए. सांसद ने कहा कि जांच चल रही है कि आखिर ऐसी क्या परिस्थिति उत्पन्न हुई कि बच्ची ने ऐसा कदम उठाया. जो भी दोषी पाया जाएगा वह बख्सा नहीं जाएगा. छात्रा को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मऊ पुलिस को विवेचना दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी सच होगा वह सामने आएगा. जांच में जल्दबाजी के चलते शक हो रहा है, हो सकता है यह सही हो और यह भी हो सकता है कि शक गलत हो. परिवार को न्याय जरूर मिलेगा.

31 जुलाई को हुआ था हादसा : ग्यारहवीं की छात्रा श्रेया की 31 जुलाई को स्कूल की तीसरी मंजिल से गिर कर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. मां-बाप ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था. पुलिस ने सिधारी थाने में प्रधानाचार्या व शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. बाद में पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा लगाते हुए प्रधानाचार्या सोनम मिश्रा व कक्षाध्यापक अभिषेक राय को गिरफ्तार किया था. आठ जुलाई को आईजी अखिलेश कुमार ने विवेचना सीओ नगर मऊ को दे दिया. सीओ नगर मऊ ने अपनी विवेचना में प्रधानाचार्या व कक्षाध्यापक को आरोप से मुक्त कर दिया. कोर्ट ने दोनों को नौ जुलाई की रात रिहा भी कर दिया. परिजन जनपद पुलिस की विवेचना को सही नहीं मान रहे हैं. इसे लेकर परिवार के लोग हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ के स्कूल में तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत मामले में प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ्तार

आजमगढ़ छात्रा मौत मामलाः निजी स्कूलों को बंद करने के ऐलान पर अभिभावकों में गुस्सा, जानें क्या बोले?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.