आजमगढ़: यूपी के टॉप टेन के माफिया ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह के करीबी प्रदीप सिंह कबूतरा की लगभग 17.50 लाख की चल संपत्ति को पुलिस और प्रशासन ने कुर्क कर दिया है. कुर्क की गई चल संपत्तियों में भाइयों के नाम खरीदी गई थी. दो स्कार्पियो के अलावा रिश्तेदार के नाम से खरीदी गई एक बाइक को भी कुर्क किया गया है.
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि तरवां थाना क्षेत्र के कबूतरा गांव निवासी प्रदीप सिंह कबूतरा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. इसके तहत थाना पुलिस ने प्रदीप की अपराध से अर्जित संपत्ति का चिह्नित किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्ष पूर्व तक प्रदीप सिंह सामान्य आर्थिक क्षमता का व्यक्ति था. लेकिन अपराध की दुनिया में आने के बाद उसने काफी संपत्ति अर्जित की थी. संपत्ति को छुपाने के लिए उसने अपने भाइयों मनोज सिंह व अखिलेश सिंह के नाम से एक-एक स्कॉर्पियो ली थी.
इसे भी पढ़े-लाल और सफेद चंदन की तस्करी करने वाले तस्कर की 5.92 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
प्रदीप सिंह ने जहानागंज थाना के किशनपुर निवासी रिश्तेदार अमनकांत सिंह के नाम से एक बाइक खरीदी. उक्त तीनों चल संपत्तियों की कीमत लगभग 17.50 लाख आंकी गई है. जिलाधिकारी ने उक्त संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके आधार पर तरवां थाना पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने सोमवार को प्रदीप सिंह कबूतरा के अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई दो स्कार्पियो व एक बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2005 से वर्ष 2021 तक प्रदीप सिंह कबूतरा पर जनपद के विभिन्न थानों के अलावा लखनऊ के गोमतीनगर थाने में कुल 19 मुकदमे दर्ज है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप