आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने संभावित टिड्डी दलों के प्रकोप से बचने के लिए जिले में कंट्रोल रूम बनाया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में टिड्डी दल के प्रकोप से बचने के लिए एक्शन लिया जा सके. इसके साथ ही किसानों को भी सावधानी बरतने के उपाय बताए गए.
मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है, उसी को ध्यान में रखते हुए टिड्डी के प्रकोप से बचने के लिए बैठक की गई है. जिससे गन्ना, फलों, सब्जियों की फसलों को बचाया जा सके.
इसके साथ ही इनके नियंत्रण के लिए सभी किसानों से अपील भी की गई है कि वह रात्रि 11:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक अपने खेतों के आसपास दवाओं का छिड़काव करें. आसपास कहीं टिड्डियों का दल दिखाई दे तो किसान टोली बनाकर थाली, ढोल नगाड़े, घंटियां बजा कर इन्हें भगाने का प्रयास कर सकते हैं.
डीएम ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थिति पर निगरानी रखें और नामित नोडल अधिकारी से लगातार संपर्क में रहें. टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसका नंबर इस प्रकार है, 9919588753, 9450809578 है. इन नंबर पर आपात स्थिति में किसान फोन करें, जिसके बाद प्रशासन मदद करेगा.