आजमगढ़: डीआईजी आजमगढ़ मंडल ने आज एसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां फाइलों की जांच के साथ साफ-सफाई की व्यवस्थाएं देखीं. उन्होंने अधिकारियों को किसी भी तरह की कमी को दूर करने के निर्देश भी दिए.
डीआईजी मंडल ने किया औचक निरीक्षण
- आजमगढ़ मंडल के डीआईजी गुरुवार सुबह एसपी कार्यालय पहुंचे.
- गार्ड की सलामी लेने के बाद वह एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया.
- उन्होंने एसपी कार्यालय के प्रत्येक कमरे का जाकर निरीक्षण किया और फाइलों को देखा.
- इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से फाइलों का विवरण जाना.
- उन्होंने एसपी कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्थाएं देखीं और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.