आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर कस्बे के पूरा खिजिर में कुछ असमाजिक तत्वों ने दो समुदाय के बीच माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. रविवार की रात रोडवेज मुहल्ला स्थित मंदिर में स्थापित शिव मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. सोमवार सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों ने खंडित मूर्ति देखी तो आक्रोशित हो उठे. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मुबारकपुर कस्बे के पूरा खिजिर में अराजक तत्वों ने हनुमान-शिव मंदिर में शिव मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मुबारकपुर कस्बा के पूरा खिजिर स्थित रोडवेज के पास हनुमान-शिव मंदिर है. इस मंदिर में स्थापित शिव मूर्ति को रविवार रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. सोमवार सुबह घटना की जानकारी से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. नाराज लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रोडवेज तिराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना के बाद आस-पास के थाने की पुलिस के साथ बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाबुझाकर जाम को समाप्त कराया.
मामले में एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि शिव मूर्ति को रात में क्षतिग्रस्त किया गया है. सूचना के बाद स्थानीय थाने के साथ सीओ सदर को मौके पर भेजा गया. इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है, जिसमें चार लोग रात में घूमते हुए मिले हैं. इन चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अमेठी में चार साल के बच्चे की नृशंस हत्या, आंखें फोड़ीं और जिंदा जलाया