आजमगढ़: मेहनाजपुर में आवास आवंटन काे लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष के लाेगाें में पंचायत चल रही थी. इस दौरान फायरिंग हाे गई थी. इसमें एक युवक की जान चली गई थी. जबकि 2 लाेग घायल हाे गए थे. घटना में पूर्व प्रधान समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने एक आराेपी काे पकड़ लिया था. बुधवार की सुबह पुलिस आराेपी काे लेकर हत्या में इस्तेमाल असलहा बरामद करने पहुंची थी. इस दौरान आराेपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में आराेपी भी घायल हाे गया.
मेहनाजपुर में आवास आवंटन काे लेकर खींचतान चल रही है. पूर्व प्रधान पक्ष के लाेग प्रधान पर लापरवाही का आराेप लगा रहे हैं. मंगलवार काे इसी मामले काे लेकर ग्राम पंचायत के दक्षिण का पुरा माेहल्ले में पंचायत चल रही थी. इस दौरान एक पक्ष ने प्रधान पक्ष के लाेगाें पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी. इस घटना में एक युवक हिमांशु की मौत हो गई थी. इसके अलावा अन्य 2 लाेग भी घायल हाे गए थे.
वारदात के बाद हमलावर फरार हाे गए थे. मामले में पूर्व प्रधान समेत 5 लोगों के खिलाफ युवक के परिजनाें ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की 4 टीमें हमलावरों की तलाश कर रहीं हैं. पुलिस ने जिला छोड़कर दूसरे प्रांत भागने की कोशिश कर रहे एक आराेपी जितेन्द्र यादव को कचहरी के पास से गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार की सुबह पुलिस आराेपी काे लेकर घटना में इस्तेमाल असलहा बरामद करने गई थी.
इस दौरान जितेन्द्र ने झाड़ियाें में छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद भागने का प्रयास करने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली से जितेन्द्र घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि युवक की हत्या में शामिल आरोपी को कचहरी के पास से हिरासत में लिया गया था. उसे लेकर पुलिस आज असलहा बरामदगी के लिए पहुंची थी. इस दौरान उसने फायरिंग कर दी. मामले में अन्य आराेपियाें की भी पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana के आवंटन को लेकर आजमगढ़ में हुई पंचायत में युवक की हत्या, फायरिंग में दो लोग घायल