ETV Bharat / state

आजमगढ़ में सिपाही के ऊपर युवक ने बाइक चढ़ाने का किया प्रयास, देखें वीडियो - आजमगढ़ की ताजा खबर

पुलिस टीम एक तरफ जहां जनता की रक्षा के लिए 24 घंटा तत्पर रहती है. वहीं, अब उनपर भी खतर मंडराने लगा है. उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में पूछताछ के दौरान युवक ने सिपाही पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

आजमगढ़ में सिपाही
आजमगढ़ में सिपाही
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 8:33 PM IST

सिपाही के ऊपर बाइक चढ़ाने का किया प्रया

आजमगढ़: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मामले में जांच करने पहुंचे कांस्टेबल से बाइक सवार युवक द्वारा दुर्व्यहार किया गया. हद तो तब हो गई जब युवक की बत्तमीजी यही नहीं रुकी उसने पूछताछ के दौरान कांस्टेबल के ऊपर बाइक चढ़ाने का भी प्रयास किया और फिर सिपाही को धक्का देकर मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि फुलपुर कोतवाली में रुपये के लेनदेन के मामले में दर्ज शिकायत की जांच के लिए गुरुवार को सीओ पेशकार उदपुर गांव में पहुंचे थे. जहां उन्होंने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए थाने पर चलने की बात कही. मामले की जानकारी लगते ही आरोपी युवक का एक साथी बाइक से मौके पर पहुंचा और पेशकार से बहस करने के साथ ही दुव्यहार करने लगा. यही नहीं बाइक से पेशकार को कुचलने का भी प्रयास किया और बाद में धक्का देकर बाइक सहित फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आगे कहा कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके आधार पर दुव्यहार करने वाले युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे आरोपी के खिलाफ पहले से भी थाने में मुकदमा दर्ज है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की सजा के बाद सड़क पर रार, नकुल दुबे अजय कुमार लल्लू सहित कई नेता गिरफ्तार

सिपाही के ऊपर बाइक चढ़ाने का किया प्रया

आजमगढ़: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मामले में जांच करने पहुंचे कांस्टेबल से बाइक सवार युवक द्वारा दुर्व्यहार किया गया. हद तो तब हो गई जब युवक की बत्तमीजी यही नहीं रुकी उसने पूछताछ के दौरान कांस्टेबल के ऊपर बाइक चढ़ाने का भी प्रयास किया और फिर सिपाही को धक्का देकर मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि फुलपुर कोतवाली में रुपये के लेनदेन के मामले में दर्ज शिकायत की जांच के लिए गुरुवार को सीओ पेशकार उदपुर गांव में पहुंचे थे. जहां उन्होंने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए थाने पर चलने की बात कही. मामले की जानकारी लगते ही आरोपी युवक का एक साथी बाइक से मौके पर पहुंचा और पेशकार से बहस करने के साथ ही दुव्यहार करने लगा. यही नहीं बाइक से पेशकार को कुचलने का भी प्रयास किया और बाद में धक्का देकर बाइक सहित फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आगे कहा कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके आधार पर दुव्यहार करने वाले युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे आरोपी के खिलाफ पहले से भी थाने में मुकदमा दर्ज है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की सजा के बाद सड़क पर रार, नकुल दुबे अजय कुमार लल्लू सहित कई नेता गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.