आजमगढ़: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मामले में जांच करने पहुंचे कांस्टेबल से बाइक सवार युवक द्वारा दुर्व्यहार किया गया. हद तो तब हो गई जब युवक की बत्तमीजी यही नहीं रुकी उसने पूछताछ के दौरान कांस्टेबल के ऊपर बाइक चढ़ाने का भी प्रयास किया और फिर सिपाही को धक्का देकर मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि फुलपुर कोतवाली में रुपये के लेनदेन के मामले में दर्ज शिकायत की जांच के लिए गुरुवार को सीओ पेशकार उदपुर गांव में पहुंचे थे. जहां उन्होंने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए थाने पर चलने की बात कही. मामले की जानकारी लगते ही आरोपी युवक का एक साथी बाइक से मौके पर पहुंचा और पेशकार से बहस करने के साथ ही दुव्यहार करने लगा. यही नहीं बाइक से पेशकार को कुचलने का भी प्रयास किया और बाद में धक्का देकर बाइक सहित फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आगे कहा कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके आधार पर दुव्यहार करने वाले युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे आरोपी के खिलाफ पहले से भी थाने में मुकदमा दर्ज है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की सजा के बाद सड़क पर रार, नकुल दुबे अजय कुमार लल्लू सहित कई नेता गिरफ्तार