आजमगढ़: आजमगढ़ जहरीली शराब कांड मामले में फरार चल रहे शराब माफिया व 50 हजार के इनामी अपराधी और पुलिस के बीच आज सुबह करीब 10 बजे अहरौला थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुठभेड़ हुई. जिसमें इनामी अपराधी जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. माहुल जहरीली शराब कांड में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से केवल सात लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और अहरौला थाना के रूपईपुर गांव में छापेमारी कर दवा निर्माण सरकारी लाइसेंस पर संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया था. इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, छह फरार घोषित किए गए थे.
बताया गया कि फरार लोगों में चार सगे भाई शामिल थे. जिन पर डीआईजी ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं, दो पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. 50 हजार के एक इनामी नदीम का पुलिस से आज फुलवरिया-सोफीपुर मोड़ पर मुठभेड़ में हो गया था. जिसमें वो घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव में युवक की हत्या का 10 दिन में खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला
वहीं, 25 हजार के दोनों अभियुक्तों को देवगांव व फूलपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मंगलवार को नदीम के भाई व 50 हजार के इनामी अपराधी नईम को पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल व कार बरामद किया है. घटना के समय नईम कार से कहीं भाग रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप