आजमगढ़: जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां हवस के भूखे नेता ने पहले एक पत्नी के रहते दूसरी शादी की, फिर घर आई साले की पत्नी की बहन के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया. पति की हैवानियत से परेशान दोनों पत्नियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने दोनों पत्नियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला कथित भाजपा नेता दो शादियां कर चुका है. पहली पत्नी से विवाद होने के चलते वह अपने मायके चली गई. इसी बीच उसने दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी के साथ घर पर ही रहता था.
पढ़ें- आजमगढ़: ट्रांसफर होने के बाद भी बिजली विभाग के 81 कर्मचारी कुर्सियों पर काबिज
दो दिन पहले उसकी दूसरी पत्नी बीमार थी, जिस वजह से घर पर काम-धंधे के लिए उसने अपनी भाभी की बहन को बुलाया. इसी दौरान उसके पति ने उस किशोरी के साथ शराब के नशे में छेड़खानी की और चाकू के दम पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें- आजमगढ़: बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई
विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित किशोरी और अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी, लेकिन दूसरे दिन किशोरी ने अपने घरवालों को बुला लिया, जिसके बाद उसकी दोनों पत्नियों ने थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. वहीं आरोपी की दो पत्नियां हैं और पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक