आजमगढ़ः जिले में आये एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जेवर हवाई अड्डे पर बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी किसी सरकार के विकास के काम को नहीं रोका था. बीजेपी को अब विकास की बात करनी पड़ रही है. एसपी तो ये चाहती थी कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बने. फिरोजाबाद में भी हेरन गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की तैयारी थी. लेकिन अनुमति नहीं मिल सकी थी. एसपी अध्यक्ष आजमगढ़ में पार्टी के जिला अध्यक्ष के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो भी आना चाहते हैं उनका स्वागत है. बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों से गठबंधन को तैयार है. अभी आरएलडी को अपना दल को साथ लिया और छोटे बड़े दल हैं उनको भी साल ले रहे हैं. पीएसपीएल पर उन्होंने कहा कि उनका भी पूरा सम्मान करेंगे, जो भी आना चाहेगा अच्छी छवि का होगा, तो उसका सम्मान किया जाएगा.
एसपी सुप्रीमो ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई का है. बीजेपी इसका जवाब नहीं देना चाहती है. बीजेपी झूठ बोलती है. सवाल युवाओं के रोजी रोजगार का है. बिजली का बिल बढ़ा दिया गया. जब बिल आता है, तो लोगों को करंट लग जाता है.
इसे भी पढ़ें- संविधान दिवस पर बोले सीएम योगी, आपके व्यक्तिगत धर्म से बड़ा राष्ट्रधर्म
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस है, बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो हमें अधिकार दिया था. उसको आज किया जा रहा है. उन्होंने आह्वान किया कि समाजवादी विचारधारा के सभी लोग एक हो जाएं और इस सरकार को हटाने का काम करें. बीजेपी के साथ न जनता है और न ही किसान हैं. किसानों के साथ सरकार ने धोखाधड़ी की है. किसान के लिए बना कृषि कानून गलत था, जिसे उन्हें वापस लेना पड़ा. प्रत्याशियों के चयन पर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में जो भी 10 उम्मीदवार होंगे सभी को आप जिताना. बहुजन समाज पार्टी पर उन्होंने कहा कि एसपी दलितों के साथ है, आज संविधान दिवस है, डॉक्टर अंबेडकर को समाजवादी पार्टी याद करती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप