आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों व ग्रामीणों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं. डीएम ने कहा कि प्रशासन की अनुमति के बिना बाहर से आने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बाहर से आने वालों पर कड़ी निगरानी
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व दिल्ली से एक परिवार बिना प्रशासन की अनुमति से जिले में आया और कोरोना पॉजिटिव पाया गया. प्रशासन ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जिले में बाहर से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
प्रशासन को दें सूचना
जिले के ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी, आशा, चौकीदार, युवक मंगल दल के युवकों व मोहल्ला निगरानी समितियों से अपील की गयी कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना जिला प्रशासन को दी जाए. ऐसे में बिना अनुमति के जिले में आने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिले में एकमात्र कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक 1317 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 1210 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. जिले में फिलहाल एकमात्र कोरोना पॉजिटिव है, जिसे चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
परिजन भी अस्पताल में भर्ती
बता दें कि दो दिन पूर्व प्राइवेट गाड़ी करके दिल्ली से आजमगढ़ आए युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही परिवार के चार सदस्यों को भी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.