आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के महिला अस्पताल में छापेमारी की थी. इस दौरान लगभग 25 लाख रुपये की एक्सपायर हो चुकी दवाएं मिलीं. वहीं इस मामले पर जांच कमेटी बैठाई गई. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दो कर्मियों को निलंबित किया जाएगा. इसकी पुष्टि आजमगढ़ के एडी हेल्थ ने की है.
- आजमगढ़ के महिला चिकित्सालय में आजमगढ़ जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने छापेमारी की थी.
- इस दौरान एक कमरे में बंद लगभग 25 लाख रुपये की एक्सपायर दवाएं मिलीं.
- इस मामले पर महिला अस्पताल का कोई भी कर्मचारी जवाब नहीं दे पाया.
- इसके बाद जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था.
- रिपोर्ट के बाद इस मामले में दो लोग दोषी पाए गए.
- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इन दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने का निर्देश आजमगढ़ के एडी हेल्थ को दिया.
दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सुबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. इसके बाद उनको निलंबित कर दिया जाएगा.
-नंदलाल यादव, एडी हेल्थ