आजमगढ़: जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों को राशन ना देने में अनियमितता बरतने के आरोप में आरोप में 14 सरकारी गल्ले की दुकानों का लाइसेंस निलंबत कर दिया. इसके अलावा चार कोटेदारों और दो ग्राम प्रधानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, लॉक डाउन के दौरान गरीब मजदूरों को खाने पीने की समस्या ना हो इसलिए जनपद के सभी 2172 कोटेदारों को राशन वितरित करने के निर्देश दिए गये हैं. लेकिन कई ग्राम सभा के कोटेदार व प्रधानों द्वारा अनियमितता की शिकायतें आई जिसका अधिकारियों को भेजकर सत्यापन कराया गया. जिसमें कई शिकायतें सत्य पायी गयीं.
इसके आधार पर 3 दिनों के भीतर 14 कोटेदारों की दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिया गया. जिसमें से 6 कोटेदारों के खिलाफ मुकमाद पंजिकृत कर लिया गया है. इसमेंं 4 कोटेदारों को गिरफ्तार किया गया और दो की तलाश जारी है.
डीएम के आदेश के बाद 4 ग्राम कोटेदारों के साथ 2 ग्राम प्रधानों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा 1 ग्राम प्रधान की तलाश जारी है.
2जिलाधिकारी ने सभी कोटेदारों व प्रधानों को चेतावनी देते हुए कहा कि, आपदा की इस घड़ी में सुधर जाएं और इस तरह की हरकत ना करें नहीं तो इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.