आजमगढ़: जिले के देवगांव कोतवाली के रसूलपुर गांव के शारदा सहायक खंड 23 की नहर में बुधवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आपको बता दे कि आजमगढ़ में बीते 12 घंटे में दो अज्ञात शव बरामद किया गया है. जनपद ककरहटा में एक युवती की लाश मिली, जिसका हाथ पैर बंधा था, उस लाश की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: पति ने दिया तीन तलाक तो पत्नी ने दर्ज करा दिया मुकदमा
एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया
जनपद में आने वाली एक नहर में एक लाश मिली है जो पुरानी है और गल चुकी है. शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले का अभियोजन दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.