आजमगढ़: मुबारकपुर में दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है.
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर सरायहाजी मुहल्ले में शनिवार को आपसी रंजिश में दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद एक पक्ष के कुछ मनबढ़ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
घटना के संबंध में एक पक्ष से शकुंतला देवी पत्नी हरिश्चंद्र शर्मा ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. शकुंतला देवी के मुताबिक गांव के कुछ लोगों से रंजिश चलती है.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
दो पक्षों में हो रही मारपीट का वहां खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया । वही वीडियो के वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और दहशत फैलाने वाले आरोपियों को चिनिहत कर कारवाही शुरू कर दी है। एसओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि एक पक्ष की तरफ से शिकायत की गई है वही सभी को चिन्हित करके कार्यवाही की जाएगी
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़ में गोबर से बन रहे लक्ष्मी-गणेश, जानें इसके फायदे