आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज में रहकर तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में 18 बसों पर सवार होकर 432 छात्र-छात्राएं सुबह 5 बजे आजमगढ़ पहुंचे. इन सभी छात्र-छात्राओं को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई.
मीडिया से बातचीत करते हुए एडीएम फाइनेंस पी गुरुप्रसाद ने बताया कि जिले में 18 बसों में सवार होकर 432 छात्र-छात्राएं आए हैं. ये सभी आजमगढ़ जनपद के रहने वाले हैं. इन सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है. मेडिकल के बाद इन सभी को अपने-अपने घरों में होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है.
एडीएम फाइनेंस ने बताया कि प्रयागराज से आने वाले सभी छात्र-छात्राएं तैयारी करने वाले विद्यार्थी हैं. ये सभी लोग हॉस्टल और कमरे लेकर रह रहे थे. ऐसे में इन सभी को मेडिकल जांच कराने के बाद इन्हें इनके घरों पर भेजा जा रहा है. घर से बाहर न निकलने की अपील करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की जा रही है, जिससे संक्रमण न बढ़ सके.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: फुट पेट्रोलिंग पर निकले डीआईजी, लॉकडाउन का लिया जायजा